यमुनानगर में जीएसटी टीम की रेड की सूचना से मचा हडकंप, प्लाईवुड व्यापारियों में रही बैचेनी

यमुनानगर में जीएसटी टीम की रेड की सूचना से प्लाईवुड व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम के आने की सूचना पुलिस को दी गई थी ताकि सुरक्षा उपलब्ध हो सके। हालांकि देर रात तक जीएसटी टीम के आने की पुष्टि नहीं हो सकी।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 09:49 PM (IST)
यमुनानगर में जीएसटी टीम की रेड की सूचना से मचा हडकंप, प्लाईवुड व्यापारियों में रही बैचेनी
यमुनानगर में छह टीमों के आने की सूचना मिली।

यमुनानगर, जागरण संवाददाता। यमुनानगर में जीएसटी टीम की रेड की सूचना से प्लाईवुड व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। यूरिया के डीलर भी दुकानें बंद कर इधर-उधर रहे। हालांकि देर रात तक जीएसटी टीम के आने की पुष्टि नहीं हो सकी। टीम के आने की सूचना पुलिस को दी गई थी, ताकि सुरक्षा उपलब्ध हो सके। बता दें कि पिछले दिनों रेड पर आई जीएसटी टीम पर हमला कर दिया गया था। उनके पास पुलिस सुरक्षा नहीं थी।

पुलिस की ड्यूटी लगाई गई

जानकारी के मुताबिक टीम यमुनानगर में प्लाईवुड इंडस्ट्री में कृषि प्रयोग यूरिया का परिवर्तन करने की जांच के लिए आने वाली थी। छह टीमों के आने की सूचना मिली थी, क्योंकि संबंधित क्षेत्र के थानों से पुलिस सुरक्षा मांगी गई थी। इसके लिए पुलिस की ड्यूटी भी लगा दी गई थी।

यहां पर हो चुकी पहले रेड

25 अप्रैल को करेहडा खुर्द में एमएस खाद भंडार व हर्षित ट्रेडर्स के गाेदाम पर डायरेक्टर जनरल आफ जीएसटी इंटेलीजेंस गुरुग्राम जोनल की टीम ने रेड की थी। जिसमें सीनियर इंटेलीजेंस आफिसर आशीष मित्तल, इंटेलीजेंस आफिसर देवेंद्र मनी, प्रदीप मलिक व योगेश ढाका गाड़ी में पहुंचे थे। उनके साथ गाड़ी में ड्राइवर दर्शन यादव भी था। टीम ने दो दिनों तक यहां पर बिलों की जांच की। जांच में सामने आया कि टेक्निकल यूरिया की जगह कृषि बिल काटे गए हैं।

करीब 90 लाख रुपये की जीएसटी चोरी की गई है। रेड पूरी करने के बाद 26 अप्रैल की रात करीब नौ बजे जीएसटी चोरी के आरोप में संचालक मनोज कुमार को हिरासत में ले लिया गया था। जैसे ही उसे हिरासत में लेकर टीम गाड़ी में बिठाकर चलने लगी, तभी उन पर हमला बोल दिया गया था। करीब 20 महिला व पुरुषों ने अचानक से टीम पर हमला बोलकर मनाेज को छुड़वा लिया था। इस मामले में मनोज, उसके चाचा अाज्ञाराम व विनय कुमार समेत 20 पर मामला दर्ज हुआ है।

chat bot
आपका साथी