वुशू में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

चांद कॉलोनी स्थित स्पो‌र्ट्स एकेडमी में अमेयोर वुशू एसोसिएशन की तरफ से जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेशनल कोच व रेफरी राजीव कुमार ने बताया कि 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। एकेडमी के संयोजक संदीप बैनीवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Aug 2019 08:47 AM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 08:47 AM (IST)
वुशू में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
वुशू में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

जागरण संवाददाता, समालखा : चांद कॉलोनी स्थित स्पो‌र्ट्स एकेडमी में अमेच्योर वुशू एसोसिएशन की तरफ से जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेशनल कोच व रेफरी राजीव कुमार ने बताया कि 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। एकेडमी के संयोजक संदीप बैनीवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बच्चों का हौसला बढ़ाया। एसोसिएशन के कोच कुलदीप नारायणा और वुशू नर्सरी कोच रजनी देवी ने निर्णायक की भूमिका अदा की। कोच राजीव ने कहा कि लड़कियों के 45 किग्रा भार में माफी को गोल्ड और संध्या को सिल्वर, 48 किग्रा में ज्योति को गोल्ड और प्राची को सिल्वर, लड़कों के 48 किग्रा में मोहित को गोल्ड और गुलशन को सिल्वर, 52 किग्रा में धीरज को गोल्ड और अक्षय को सिल्वर, 60 किग्रा में कुनाल को गोल्ड और 75 किग्रा में सरवन को गोल्ड व प्रियांशु को सिल्वर मेडल मिले हैं। इस मौके पर बिजेंद्र जैन, लाभ सिंह, जगदीश, धर्मेंद्र, सुरेंद्र, डॉ. जोगिन्द्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी