कॉलेज में दाखिलों के लिए आज फिजिकल काउंस¨लग

कॉलेज में स्नातक के दाखिलों को लेकर सोमवार को फिजिकल काउंसि¨लग होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 09:34 PM (IST)
कॉलेज में दाखिलों के लिए आज फिजिकल काउंस¨लग
कॉलेज में दाखिलों के लिए आज फिजिकल काउंस¨लग

जागरण संवाददाता, पानीपत : कॉलेज में स्नातक के दाखिलों को लेकर सोमवार को फिजिकल काउंसि¨लग होगी। पहली और दूसरी कट ऑफ लिस्ट में दाखिलों से चूक जाने और ऑनलाइन आवेदन न कर पाने वाले युवा इसमें शामिल हो सकेंगे।

कॉलेजों में दूसरी कट ऑफ लिस्ट के अनुसार फीस जमा कराने का शनिवार को आखिरी दिन रहा। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने उसी शाम को पोर्टल बंद कर दिया है। निदेशालय द्वारा पोर्टल बंद करने के बाद काफी युवाओं को मायूसी हाथ लग गई थी। वहीं कई कॉलेजों में कई विषयों में सीट खाली रह गई। कॉलेजों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट बनाकर निदेशालय में भेज दी। डाहर निवासी दीपक और तहसील कैंप निवासी रीतू ने बताया कि वह शनिवार को कॉलेज में दाखिला लेने गई थी लेकिन गणित विषय में उसको दाखिला नहीं मिला। एसडी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुपम अरोड़ा ने बताया कि निदेशालय 16 को पोर्टल खोलेगा। इसके आगे फिजिकल काउंसि¨लग के आधार पर दाखिला किया जा सकेगा। पहली और दूसरी कट ऑफ में आने वाले युवाओं को फिजिकल काउंस¨लग में उपस्थित होना होगा। आर्य पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में कई विषयों की सीट भर गई हैं। बाकी सीटों पर 16 को फिजिकल काउंस¨लग की जाएगी। आइबी पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मधु शर्मा ने बताया कि कॉलेज में 16 को पोर्टल खुलेगा।

chat bot
आपका साथी