अगर यूं ही चलता रहा तो जल्‍द कोरोना मुक्‍त होगा पानीपत, मिले महज 11 संक्रमित केस

पानीपत में अब कुल पॉजिटिव 7846 केसों में से 195 एक्टिव हैं। 7466 रिकवर किए गए हैं 83 मरीज लापता हैं। अभी तक 102 मरीजों की मौत हो चुकी है। महज 195 मरीजों में भी ज्‍यादातराें में वायरस के लक्षण नहीं है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:10 AM (IST)
अगर यूं ही चलता रहा तो जल्‍द कोरोना मुक्‍त होगा पानीपत, मिले महज 11 संक्रमित केस
पानीपत में बीते कई दिनों से कोरोना मरीज 20 से कम मिल रहे हैं

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्‍द ही कोरोना वायरस जिले से छू मंतर हो जाएगा। बीते कई दिनों से जिले में संक्रमित केस 20 के आसपास ही आ रहे हैं। वहीं अब तो इसकी संख्‍या और भी कम होती जा रही है। सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि बुधवार को 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। इनमें एल्डिको वासी 13 साल का बच्चा भी शामिल है। स्वस्थ होने पर 18 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। पॉजिटिव केस किवाना, एकता विहार, रसलापुर, मुखीजा कालोनी, सेक्टर-24, रिफाइनरी टाउनशिप, गांव नैन, जवारा, थिराना और अनाज मंडी मतलौडा में मिले हैं। कुल पॉजिटिव 7846 केसों में से 195 एक्टिव हैं। 7466 रिकवर किए गए हैं, 83 मरीज लापता हैं। अभी तक 102 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सीरो सर्वे-टू पूरा, 725 में से 360 की हुई टेस्टिंग

वहीं पानीपत जिले में किया गया दो दिवसीय सीरो सर्वे-टू पूरा हो चुका है। कुल 725 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। रेडक्रॉस ब्लड बैंक में 360 नमूनों का एलाइजा टेस्ट हो चुका है। बुधवार की शाम तक सभी की रिपोर्ट डीजी हेल्थ को भेज दी जाएंगी।

सीरो सर्वे के जिला नोडल अधिकारी डा. ललित वर्मा ने बताया कि अगस्त में कराए गए सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक जिला की 7.4 फीसद आबादी कोरोना की चपेट (ए-सिम्टोमेटिक) में आ चुकी थी। इसके बाद एकाएक पॉजिटिवों की संख्या बढऩे लगी। सरकार ने इसी के चलते सीरो सर्वे-टू कराने का निर्णय लिया है। ब्लड सैंपल की टेङ्क्षस्टग रिपोर्ट साथ-साथ डीजी हेल्थ कार्यालय भेजी जा रही है।प्रदेश के सभी जिलों में सर्वे-टेङ्क्षस्टग कार्य पूरा होने के बाद सरकार परिणाम घोषित करेगी।

डा. वर्मा संभावना जताई कि जिलावासियों के शरीर में एंटीबाडीज बनने का फीसद इस बार बहुत ज्यादा हो सकता। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने और सैनिटाइजेशन के नियम का पालन करते रहें।

chat bot
आपका साथी