अठारह निजी स्कूलों पर कसेगा यू-डाइस का शिकंजा

जागरण संवाददाता, पानीपत : निजी स्कूल शिक्षा विभाग को यूडाइस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मे

By Edited By: Publish:Tue, 03 Jan 2017 01:21 AM (IST) Updated:Tue, 03 Jan 2017 01:21 AM (IST)
अठारह निजी स्कूलों पर कसेगा यू-डाइस का शिकंजा

जागरण संवाददाता, पानीपत :

निजी स्कूल शिक्षा विभाग को यूडाइस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम इन एजुकेशन) के तहत मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। पानीपत में बड़े व छोटे बैनर के 18 स्कूलों की पहचान की गई है। विभाग ऐसे स्कूलो की मान्यता रद कर सकता है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इन स्कूलों की सूची ई मेल के माध्यम से निदेशालय भेजी गई है।

शिक्षा विभाग की तरफ से जिले में चल रहे राजकीय व निजी विद्यालयों से विद्यार्थियों और स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं का विवरण मांगा गया है। इस जानकारी के आधार पर ही प्रदेश सरकार हर जिले में स्कूलों व विद्यार्थियों के लिए अनुदान और ढांचागत सुविधाएं मुहैया करवाती है। खंड शिक्षा अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि यू-डाइस फॉर्मेट में जानकारी देने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर निर्धारित थी। इससे पहले सभी स्कूल प्रमुखों को बैठक में यह फॉर्मेट भरने का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इसके बावजूद निजी स्कूल इसमें रुचि नहीं ले रहे।

क्या है यू-डाइस

जिला एकीकृत सूचना शिक्षा प्रणाली को यू-डाइस के नाम से जाना जाता है। वर्ष में एक बार 35 बिंदुओं पर आधारित जानकारी मांगी जाती है। सभी सरकारी व निजी स्कूलों को यू डाइस प्रोफार्मा भर कर देना अनिवार्य होता है।

वर्जन :

खंड के राजकीय विद्यालयों ने अपने यू-डाइस फॉर्मेट जमा करवा दिए हैं लेकिन निजी स्कूल इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की जा सकती है।

सतपाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, पानीपत।

18 स्कूलों ने नहीं दी जानकारी

आर्य आदर्श पब्लिक स्कूल, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड, एसडी ग‌र्ल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शिरोमणि पब्लिक स्कूल, विद्या सागर मॉडर्न स्कूल, सर्वोदय स्कूल रिसालू, हरियाणा पब्लिक हाई स्कूल भारत नगर, आइबीएल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गौतम पब्लिक स्कूल, वीजेएम स्कूल, एवीएम प्राइमरी स्कूल, एसडी मॉडर्न सीनियर सेकंडरी स्कूल, एमडी पब्लिक स्कूल काबड़ी, सेंट मैरी कांवेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल, आरएस पब्लिक स्कूल सौदापुर, आर्य प्राइमरी स्कूल, सर छोटू राम हैरिटेज स्कूल और एमआरएम स्कूल तहसील कैंप।

(निजी स्कूलों की सूची शिक्षा विभाग कार्यालय से उपलब्ध कराई गई है)

chat bot
आपका साथी