पेमेंट के इंतजार में फिर से धीमा पड़ा बस स्टैंड का निर्माण

जागरण संवाददाता पानीपत सिवाह गांव में निर्माणाधीन पानीपत के नए बस स्टैंड का कामकाज पेमेंट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 06:07 AM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 06:07 AM (IST)
पेमेंट के इंतजार में फिर से धीमा पड़ा बस स्टैंड का निर्माण
पेमेंट के इंतजार में फिर से धीमा पड़ा बस स्टैंड का निर्माण

जागरण संवाददाता, पानीपत : सिवाह गांव में निर्माणाधीन पानीपत के नए बस स्टैंड का कामकाज पेमेंट के इंतजार में फिर से धीमा पड़ने लगा है। ठेकेदार की 90 लाख रुपये की पेमेंट लगभग 50 दिनों से अटकी हुई है। अगर पेमेंट मिलती है, तो दो माह के भीतर बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो सकता है। यानि फरवरी 2021 तक ठेकेदार बस स्टैंड का निर्माण पूरा कराकर उसे विभागीय अधिकारियों को हवाले कर देगा। बता दें कि ग्लोबल इंफ्राकॉन कंपनी ने 9.65 करोड़ रुपये की लागत से 26 अक्टूबर, 2018 को 21 माह में बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा करने का टेंडर छुड़ाया था। कंपनी को 21 माह यानी जुलाई 2020 तक लगभग साढ़े छह एकड़ में बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा करना था। कोरोना महामारी और लाकडाउन की वजह से कामकाज प्रभावित हुआ तो ठेकेदार ने समयावधि 31 मार्च तक बढ़वा ली थी। फिलहाल बस स्टैंड परिसर में पार्किंग बनाने, टाइलें लगाने इत्यादि का काम चल रहा है। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के एसडीओ और जेई ने भी कार्यस्थल का दौरा किया।

बस स्टैंड में मिलने वाली हैं ये सुविधाएं बस खड़ी करने के लिए 18 बूथ, खानपान की 14 दुकानें, 2 एटीएम केबिन, 2 शौचालय और लिफ्ट की व्यवस्था होगी। दो पार्क भी बनाए जाएंगे। कुछ दुकानों पर तो शटर तक भी लग चुके हैं। यात्रियों को रात के समय परेशानी न हो, इसलिए अलग-अलग जगहों पर छह हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। आपराधिक वारदातों पर लगाम कसने के लिए पांच कमरों में पुलिस चौकी बनाई जाएगी।

अधर में लटका है पार्किंग का काम ठेकेदार ने इमारत तो खड़ी कर दी है, लेकिन बस स्टैंड में बनने वाली पार्किंग का काम फिलहाल अधर में लटका हुआ है। बस स्टैंड के पीछे 100 गुना 250 फीट की और दाई ओर 40 गुना 100 फीट की दो अलग-अलग पब्लिक व्हिकल पार्किंग बनेगी। लेकिन पेमेंट नहीं मिलने के कारण अभी तक इनका काम सिरे नहीं चढ़ पाया है। वहीं पेंटिग और दरवाजे फिटिग इत्यादि का काम भी अभी बाकी है।

chat bot
आपका साथी