प्रतिभाओं को पहचानें शिक्षक : अनुपमा

पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में बुधवार को इंटर स्कूल पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मेजबान स्कूल के अतिरिक्त अपोलो इंटरनेशनल प्रयाग इंटरनेशनल सेंट जेवियर्स हाई स्कूल और इंटरनेशनल स्कूल इसराना के बच्चों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:25 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:25 AM (IST)
प्रतिभाओं को पहचानें शिक्षक : अनुपमा
प्रतिभाओं को पहचानें शिक्षक : अनुपमा

जागरण संवाददाता, पानीपत : पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में बुधवार को इंटर स्कूल पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मेजबान स्कूल के अतिरिक्त अपोलो इंटरनेशनल, प्रयाग इंटरनेशनल, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल और इंटरनेशनल स्कूल इसराना के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया। विद्यार्थियों ने सूझबूझ व एकाग्रता से प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय पानी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण और बिजली बचाओ रहा। बच्चों ने चित्रकारी की। पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। निर्णायक मंडल में उषा मजूमदार, प्रियंका, क्षमता, रेणु व अंजलि शामिल रहे। प्रधानाचार्य अनुपमा सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थियों में प्रतिभा छिपी रहती है। उसकी पहचान कर दक्षता हासिल करवा सकते हैं। विजेताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमिता सिंह, नीलम शर्मा, प्रवीण शर्मा, मंजू गुप्ता व अन्य अध्यापक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी