134-ए के प्रथम ड्रॉ में दाखिले का अंतिम दिन आज, 70 फीसद हुआ दाखिला

अब दाखिलों का शुक्रवार को आखिरी दिन है। अभिभावकों ने अब दूसरे ड्रॉ के लिए संघर्ष करने का फैसला लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 07:44 AM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 07:44 AM (IST)
134-ए के प्रथम ड्रॉ में दाखिले का अंतिम दिन आज, 70 फीसद हुआ दाखिला
134-ए के प्रथम ड्रॉ में दाखिले का अंतिम दिन आज, 70 फीसद हुआ दाखिला

जागरण संवाददाता, पानीपत : 134-ए के पहले ड्रॉ में अब तक 70 फीसद बच्चों के दाखिले हो सके हैं। अब दाखिलों का शुक्रवार को आखिरी दिन है। अभिभावकों ने अब दूसरे ड्रॉ के लिए संघर्ष करने का फैसला लिया है।

134-ए के दाखिलों का पहला ड्रॉ चार मई को जारी किया था। शिक्षा विभाग ने इसके तहत दाखिले करने के लिए तीन दिन का समय दिया था। विभाग ने फिर एक के बाद पांच बार ड्रॉ की तारीख बढ़ाई। अब 31 मई तक दाखिले पूरे करने के आदेश दिए गए हैं। विभाग इसके बाद नई गाइडलाइनों पर दूसरा ड्रॉ निकालेगा। शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को पहले ड्रॉ के सभी पात्रों को दाखिला दिलाने के आदेश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

गर्मी की छुट्टियों के चलते आ सकती है दिक्कत

2 जमा 5 मुद्दे जन आंदोलन के जिलाध्यक्ष सोकेंद्र बालियान ने बताया कि 134-ए के दूसरे ड्रॉ में दाखिला कराना चुनौती होगा, क्योंकि एक जून से छुट्टियां हो रही हैं। अभिभावकों को इसके लिए संघर्ष करना होगा। 31 मई को सुबह नौ बजे लालबत्ती स्थित बीईओ कार्यालय में अभिभावक एकजुट होंगे। यहां से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचेंगे। शिक्षा अधिकारियों और सीएम विडो में शिकायत देंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी