एनआरपीएल ने जीता पाइप लाइन डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट

उत्तरी क्षेत्र पाइप लाइंस (एनआरपीएल) ने पाइप लाइन डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। रिफाइनरी टाउनशिप के स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 09:17 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 09:17 AM (IST)
एनआरपीएल ने जीता पाइप लाइन डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट
एनआरपीएल ने जीता पाइप लाइन डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट

संवाद सूत्र, रिफाइनरी :

उत्तरी क्षेत्र पाइप लाइंस (एनआरपीएल) ने पाइप लाइन डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। रिफाइनरी टाउनशिप के स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने लीग मैच खेले। पूल ए और पूल बी के टॉपर पाइप लाइन मुख्यालय (पीएलएचओ) और एनआरपीएल ने फाइनल में जगह बनाई। सुबह टीम निदेशक व टीम कार्यकारी निदेशक के बीच उद्घाटन मैच हुआ। टाउनशिप स्टेडियम में दर्शकों ने आनंद लिया।

इसके बाद निदेशक (एचआर) आइओसीएल ने दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच का टॉस डाला। टॉस एनआरपीएल ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस के दौरान संजय भटनागर कार्यकारी निदेशक (पीआरपीसी) निदेशक (एचआर) और कार्यकारी निदेशक (एनआरपीएल) मौजूद रहे । फाइनल मैच एनआरपीएल ने जीत लिया। एनआरपीएल के कार्यकारी निदेशक श्री सती ने जीत पर टीम को बधाई दी। विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। रनर अप टीम को भी एक ट्रॉफी दी। निदेशक (एचआर) रंजन कुमार महापात्र ने कहा कि दोनों टीमों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। फाइनल मैच बहुत रोमांचक रहा। यह न केवल टीम एनआरपीएल की जीत है बल्कि सम्पूर्ण आइओसीएल की जीत है।

chat bot
आपका साथी