नोटिस के बाद भी नहीं सुधरे हालात

जागरण संवाददाता, पानीपत : नगर निगम ने सेक्टर 29 पार्ट दो में बनाई जा रही सड़क में बरती जा रही लापर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Feb 2018 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 10 Feb 2018 07:45 PM (IST)
नोटिस के बाद भी नहीं सुधरे हालात
नोटिस के बाद भी नहीं सुधरे हालात

जागरण संवाददाता, पानीपत :

नगर निगम ने सेक्टर 29 पार्ट दो में बनाई जा रही सड़क में बरती जा रही लापरवाही को देखते स्ट्रीट लाइट ठेकेदार सहित सड़क निर्माण करवा रहे ठेकेदार को नोटिस जारी किया, लेकिन निगम के नोटिस के बाद भी ठेकेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। सड़क निर्माण के चलते न तो डायवर्सन की सुविधा दी गई और न ही स्ट्रीट लाइटें चालू की गई। जिस कारण हादसों को भय बना हुआ है। इस रोड से हजारों वाहन चालक रोजाना गुजरते हैं। सड़क पर अवरोधक के चलते लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है।

अवरोधक के नाम पर सड़क पर पेड़ काटकर डाला गया है। जिससे टकराकर तीन लोग पहले ही गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।

सड़क से दो-दो फूट ऊंची कंक्रीट की सड़क बनने के कारण दोनों तरफ गिरने का खतरा बना हुआ है। रात को अंधेरे में आने जाने वाले वाहनों को न अवरोध दिखाई देते और नहीं सड़के का सीरा दिखाई देता। सड़क की एक दिशा में बड़ा गढ्डा है जिसमें अक्सर वाहन चालक गिर रहे हैं।

इस संदर्भ में नगर निगम के संबंधित एमई ने बताया कि ठेकेदारों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया जा चुका है। यह सड़क मुख्यमंत्री को घोषणा में शामिल है। सड़क के दोनों और मिंट्टी डालने का अलग से टेंडर होगा।

chat bot
आपका साथी