कुराना के मोनू ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

जागरण संवाददाता, पानीपत: कुराना गांव के मोनू जागलान ने 82 किलोग्राम में साई सीनियर नेशनल ग्रीको रोमन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jan 2018 02:12 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jan 2018 02:12 AM (IST)
कुराना के मोनू ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
कुराना के मोनू ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

जागरण संवाददाता, पानीपत: कुराना गांव के मोनू जागलान ने 82 किलोग्राम में साई सीनियर नेशनल ग्रीको रोमन कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 11 से 12 जनवरी को सोनीपत के बहालगढ़ में हुई। इससे पहले मोनू सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण, जूनियर नेशनल में कांस्य, खेल महाकुंभ में स्वर्ण और राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीत चुका है। मोनू ने बताया कि उसका बड़ा सोनू अंतरराष्ट्रीय पहलवान है। उसी से प्रेरणा लेकर उसने पहले फ्री स्टाइल कुश्ती खेलता था लेकिन पैर में चोट के कारण ग्रीको रोमन कुश्ती अपना ली। वह तीन साल से खरखौदा के प्रताप स्कूल में कोच सुनील हुड्डा और ओमप्रकाश दहिया से कुश्ती की ट्रेनिंग ले रहा है। उसका लक्ष्य एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है। मोनू ने अपनी सफलता का श्रेय कोच सुनील हुड्डा, बड़े भाई सोनू, किसान पिता भीम सिंह जागलान और मां बिमला देवी को दिया है।

chat bot
आपका साथी