पानीपत में बढ़ रहीं अपराध की वारदात, वेतन लेकर लौट रहे कामगार को पीटा और रुपये लूटे

पानीपत में अपराध बढ़ रहा है। लूट हत्‍या और चोरी की एक के बाद वारदात हो रही हैं। अब कामगार से लूट हुई। सैलरी लेकर घर आ रहे कामगार को बदमाशों ने पीटा और लूट लिया। बदमाशों ने कुलदीप नगर के पास वारदात की।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 03:56 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 03:56 PM (IST)
पानीपत में बढ़ रहीं अपराध की वारदात, वेतन लेकर लौट रहे कामगार को पीटा और रुपये लूटे
पानीपत में कामगार से लूटपाट की गई।

पानीपत, जागरण संवाददाता। पांच बदमाशों ने कुलदीप नगर के पास कामगार के साथ मारपीट करके 17500 रुपये लूट लिए। बदमाशों दो बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित ठेकेदार से मजदूरी के रुपये लेकर घर लौट रहा था। जाटल रोड कश्यप कालोनी के वितन ने पुलिस को शिकायत दी कि वह राधे-राधे कंपनी में ठेकेदार सुशील के पास काम करता है। वह ठेकेदार से मजदूरी के 17500 रुपये लेकर घर लौट रहा था। तभी कुलदीप नगर के पास रिफाइनरी रोड पर गोपाला कालोनी के रास्ते पर दो बाइकों से आए पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया।

बदमाश रुपये मांगने लगे तो उसने विरोध कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने उसे पीटा और नकदी लूट ली। उसने शोर मचाकर बदमाशों का पीछा किया, लेकिन पकड़ नहीं पाया। वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जायजा लिया। कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाश की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस उन बदमाशों का भी रिकार्ड खंगाल रही है जो पहले लूट की वारदात में जेल गए थे और अब जमानत पर बाहर हैं। थाने के कार्यकारी प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि थाने व क्राइम इनवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए) की टीमें बदमाशों को ढूंढ रही हैं।

रेकी कर कामगारों को बना रहे हैं निशाना

बदमाश फैक्ट्रियों के आसपास घूमते रहते हैं और रेकी करते हैं। जैसे ही कोई कामगार वेतन लेकर घर जाता है तो उसके साथ लूटपाट कर लेते हैं। ज्यादा बदमाश कामगारों के मोबाइल फोन व नकदी लूटते हैं। बदमाश सिवाह, नांगल खेड़ी, सेक्टर-25, 29, रिफाइनरी रोड व आसपास क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। प्रत्येक थाना क्षेत्र में डायल 112 पीसीआर खड़ी रहती हैं। पुलिस गश्त करने का भी दावा करती है। इसके बावजूद लूट की वारदात रूक नहीं रही हैं।

chat bot
आपका साथी