अतिरिक्त सचिव और एमई के भरोसे होगा नपा का विकास

नगरपालिका समालखा के अतिरिक्त सचिव का प्रभार घरौंडा के सचिव रवि प्रकाश को मिला है। उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। सप्ताह में दो दिन यहां सेवा देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 06:58 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 06:58 AM (IST)
अतिरिक्त सचिव और एमई के भरोसे होगा नपा का विकास
अतिरिक्त सचिव और एमई के भरोसे होगा नपा का विकास

जागरण संवाददाता, समालखा : नगरपालिका, समालखा के अतिरिक्त सचिव का प्रभार घरौंडा के सचिव रवि प्रकाश को मिला है। उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। सप्ताह में दो दिन यहां सेवा देंगे।

पानीपत नगर निगम के अभियंता अजीत गर्ग ने भी पालिका अभियंता का पदभार एक सप्ताह पूर्व ले लिया है। अतिरिक्त प्रभार के सचिव और एमई के आने से नपा में विकास कार्य शुरू होने से आसार बने हैं। गत 28 अक्टूबर से सचिव तो विगत तीन-चार माह से एमई का पद रिक्त था। दो प्रमुख पदों के रिक्त होने से विकास कार्य महीनों से ठप पड़े हैं। सीएम घोषणा के रेलवे पार्क, पंजाबी धर्मशाला, कम्युनिटी सेंटर, पूर्व सैनिकों के हॉल आदि अधूरे कार्य बंद होने से उनकी लागत बढ़ रही है। अब इनके शुरू होने की उम्मीद है। बिजली की खराब स्ट्रीट लाइटों सहित गली, नाले, सड़क आदि के निर्माण के टेंडर भी लगाए जाने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी