एमबीबीएस के छात्रों ने चलाया स्वास्थ्य सचेत अभियान

एनसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमबीबीएस के छात्रों द्वारा चिकित्सा शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सचेत अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को एमबीबीएस छात्रों की टीम ने नौल्था स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता एवं कुष्ठ रोग जागरूकता विषय पर स्वास्थ्य सचेत कार्यक्रम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 06:10 AM (IST)
एमबीबीएस के छात्रों ने चलाया स्वास्थ्य सचेत अभियान
एमबीबीएस के छात्रों ने चलाया स्वास्थ्य सचेत अभियान

संवाद सहयोगी, इसराना

एनसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमबीबीएस के छात्रों की ओर से चिकित्सा शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सचेत अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को एमबीबीएस छात्रों की टीम ने नौल्था स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता और कुष्ठ रोग जागरूकता विषय पर स्वास्थ्य सचेत कार्यक्रम का आयोजन किया। जो डॉ. रिकू सांगवान के मार्ग दर्शन में किया। कार्यक्रम में गांव के लोगों के साथ स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ और आशा वर्कर के सहयोग से स्किट किया। छात्रों ने स्वच्छता के महत्व पर जानकारी देने के साथ खुद को स्वस्थ रखने के लिए बीमारियों से बचाव बारे बताया। डॉ. रिकू ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। इसलिए घर के साथ आस पास की सफाई का भी विशेष ध्यान रखे। क्योंकि गंदगी से ही बीमारियां जन्म लेती है। इस मौके पर डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. मनवीर सिंह और विजय कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी