शहर में महा मेंटेनेंस और केबल बदलने का काम, एक दर्जन लाइनें रहेंगी बंद

बिजली निगम शहर में मीटर और केबल बदलने के साथ मेंटेनेंस के लिए एक दर्जन फीडरों को बुधवार को बंद रखेगा। चार से छह घंटे तक के लंबे कट शहर में लगेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 08:31 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 08:31 AM (IST)
शहर में महा मेंटेनेंस और केबल बदलने का काम, एक दर्जन लाइनें रहेंगी बंद
शहर में महा मेंटेनेंस और केबल बदलने का काम, एक दर्जन लाइनें रहेंगी बंद

जासं, पानीपत : बिजली निगम शहर में मीटर और केबल बदलने के साथ मेंटेनेंस के लिए एक दर्जन फीडरों को बुधवार को बंद रखेगा। चार से छह घंटे तक के लंबे कट शहर में लगेंगे। सेक्टर 13-17 33केवी के कट के चलते चार सेक्टरों व अंसल समेत आधा दर्जन कॉलोनियों की बिजली छह घंटे बंद रहेगी। निगम ने इस असुविधा के लिए पहले ही खेद जताया है।

पावर कट के अनुसार बुधवार 20 नवंबर को मीटर और केबल के काम के लिए 33 केवी सब स्टेशन काबड़ी से 11 केवी सिंहपुरा रेलों पर पीटीडब्ल्यू और सुरक्षा कारणों से 11 केवी नई बोहली उद्योग को सुबह 10:00 से 15:00 बजे तक बंद रखा जाएगा। कंडक्टर बदलने के लिए 33 केवी सेक्टर 13-17 लाइन को 10:00 से 15:00 बजे तक बंद रखा जाएगा। इससे क्षेत्र के 11 केवी सब्जी मंडी, अंसल, सेक्टर-18, सेक्टर 13-17, सेक्टर-6, फतेहपुरी, तहसील कैंप, नाली, प्रथाना इंडस्ट्री की बिजली प्रभावित रहेगी।

11 केवी बापौली आरडी और 33 केवी बापौली 10:00 से 14:00 तक सप्लाई बंद रहेगी। 11 केवी रेल्स 33 केवी गढ़ 10:00 से 14:00, 11 केवी मंडी आरडी, 33 केवी मंडी 10:00 से 14:00 तक बंद रहेगी। 11 केवी ईटीपी उद्योग 132 केवी सब स्टेशन सेक्टर-29 12:00 से 15:00 बजे तक बंद रहेगी। 11 केवी न्यू मॉडल टाउन, शहरी फीडर 132 केवी सब स्टेशन पानीपत से 10:00 से 13:00 और 15:00 से 17:00 बजे तक बंद रहेगी। सामान्य वार्षिक रखरखाव के लिए 10:00 से 13:00 बजे तक टी-3 ट्रांसफार्मर पर 220 केवी सब स्टेशन समालखा को बंद रखा जाएगा। इससे 11 केवी एसएसए उद्योग, अनाज मंडी शहरी, जीएसटी बिहौली उद्योग, डिकाडला एपी आरडीएस, पट्टीकल्याणा एपी की बिजली बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी