Panipat Coronavirus Update: पानीपत में नगर निगम के जेई सहित सात को कोरोना

पानीपत में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। कुल केस 118 तक पहुंच गए हैं। वहीं अब तक 83 ठीक भी हुए हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 09:24 AM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 09:24 AM (IST)
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में नगर निगम के जेई सहित सात को कोरोना
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में नगर निगम के जेई सहित सात को कोरोना

पानीपत, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के सात केस की पुष्टि हुई है। इनमें नगर निगम का एक जेई भी है। सीएमओ डा.संतलाल वर्मा ने  बताया कि वीरवार को कोरोना के 7 केस पॉजिटिव मिले हैं। इनमें गांव अलुपुर के 36 वर्षीय पुरुष, आट्टा गांव के 24 वर्षीय युवक, ढोढपुर गांव के 26 वर्षीय युवक, स्थानीय सेक्टर में रहने वाले 17 वर्षीय युवक, विकास नगर में 61 साल के पुरुष,और स्थानीय तहसील कैम्प वासी 45 वर्षीय पुरुष और 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वीरवार को स्थानीय बिशनस्वरूप कॉलोनी के 36 वर्षीय पुरुष को भी डिस्चार्ज कर दिया गया। 

उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल 6 हजार 691 सैंपल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 6 हजार 471 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। वीरवार को भी इनमे से 132 सैंपल भेजे गए हैं। 111 रिपोर्ट का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में कुल 118 केसों में से अब कुल 30 केस एक्टिव हो गए हैं। 83 केस रिकवर हो चुके हैं।

अलूपुर गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव

तुर्की मर्चेंट नेवी में कार्यरत अलूपुर गांव का एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। युवक लगभग एक सप्ताह पहले अपने एक मित्र से मिलने दिल्ली गया था। वापस लौटने के बाद उसने एक निजी अस्पताल में अपना कोविड टेस्ट कराया था। अहर सीएचसी के डा. अभय वत्स ने बताया कि युवक की मेडिकल जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि युवक में कोरोना संक्रमण जैसा कोई लक्षण नहीं दिखा है। सीएचसी से गई टीम ने परिवार के 13 सदस्यों, तीन नौकरों और पड़ोसियों की जांच की। फिलहाल परिवार के किसी अन्य सदस्य में कोरोना का कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहा है। 

chat bot
आपका साथी