लोहारी-कालखा में पहुंची कानूनी साक्षरता वैन

जागरण संवाददाता, पानीपत : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम मोहित अग्रवाल के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 01:12 AM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 01:12 AM (IST)
लोहारी-कालखा में पहुंची कानूनी साक्षरता वैन
लोहारी-कालखा में पहुंची कानूनी साक्षरता वैन

जागरण संवाददाता, पानीपत :

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम मोहित अग्रवाल के निर्देश पर कानूनी साक्षरता वैन सोमवार को गांव लोहारी और कालखा पहुंची।

सीजेएम ने बताया कि डीएलएसए के पैनल वकील जसविंद्र व देवेन्द्र राठी ने दोनों गांवों में बताया कि बीपीएल कार्ड धारक, अन्त्योदय स्कीम के लाभार्थी, विकलांग, महिला, बच्चे, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बैकवर्ड, बुजुर्ग, मानव तस्करी से आहत व्यक्ति, नेत्रहीन, कुष्ठ रोगी, मानसिक विक्षिप्त, सामूहिक आपदा पीडित व किशोर अपराधी आदि नि:शुल्क कानूनी मदद लेने के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि वैन में लगे प्रोजेक्टर व स्क्रीन के जरिए ग्रामीणों को डीएलएसए व सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी