जिद पर अड़ी रही कैकयी, वनवास पर गए श्रीराम

जागरण संवाददाता पानीपत हैदराबादी रामलीला एवं ड्रामेटिक क्लब की ओर से सनौली रोड पर आय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:42 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:42 AM (IST)
जिद पर अड़ी रही कैकयी, वनवास पर गए श्रीराम
जिद पर अड़ी रही कैकयी, वनवास पर गए श्रीराम

जागरण संवाददाता, पानीपत : हैदराबादी रामलीला एवं ड्रामेटिक क्लब की ओर से सनौली रोड पर आयोजित रामलीला में बुधवार को राम वनवास और केवट संवाद का मनोहारी मंचन किया गया। प्रेम मल्होत्रा पासी ने भगवान राम, संगम चौपड़ा ने माता सीता और नरेश सोनी ने लक्ष्मण के रुप में शानदार अभिनय से खूब तालियां बटोरी।

कैकयी अपने दो वरदानों में भरत को राज सौंपने और राम को 14 वर्ष का वनवास, राजा दशरथ से मांग चुकी थी। राजा दशरथ श्रीराम से वनवास जाने की बात और कैकयी को वचन देने की बात नहीं कह सके तो खुद कैकयी ने यह बात श्रीराम को बताई। कैकई की बात सुन पूरा दरबार चकित रह गया। खुद भरत भी इस पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। राजा दशरथ इस राजाज्ञा और वचन को न मामने के लिए श्रीराम आग्रह करते हैं। सभी कैकयी को भी समझाते हैं, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रहती हैं। इसके बाद कौशल्या, सुमित्र और कैकयी से आशीर्वाद लेकर श्रीराम, सीता और लक्ष्मण वनवास के लिए रवाना होते हैं। पूरे अयोध्यावासी दुखी मन से उन्हें केवट नदी तक छोड़ने आते हैं। इस दौरान प्रधान जगदीश बांगा, बसंतलाल रामदेव, कोटू जुनेजा, भूषण वधवा, युद्धवीर रेवड़ी, जवाहर जुनेजा, शक्ति सिंह रेवड़ी, भूषण, गणपत खुराना, जोगिद्र खुराना, किशन वधवा, पंकज आहुजा, सोहनी रेवड़ी, सतीश जुनेजा और बलराज मेहंदीरत्ता का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी