लिफ्ट टूटने से चौकीदार की मौत, चार श्रमिक घायल

जागरण संवाददाता, पानीपत : सेक्टर-29-टू स्थित जितेंद्रा हैंडलूम में शुक्रवार तड़के लिफ्ट टूटने से एक चौकीदार की मौत हो गई और चार श्रमिक घायल हो गए। इनमें से तीन की हालात गंभीर बनी हुई है। घायलों को सनौली रोड स्थित लोटस अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में फिलहाल 174 के तहत कार्रवाई की है। फैक्ट्री मालिक की ओर से परिजनों की आर्थिक मदद के आश्वासन पर मामला निपटा दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 06:45 PM (IST)
लिफ्ट टूटने से चौकीदार की मौत, चार श्रमिक घायल
लिफ्ट टूटने से चौकीदार की मौत, चार श्रमिक घायल

जागरण संवाददाता, पानीपत : सेक्टर-29-टू स्थित जितेंद्रा हैंडलूम में शुक्रवार तड़के लिफ्ट टूटने से एक चौकीदार की मौत हो गई और चार श्रमिक घायल हो गए। इनमें से तीन की हालात गंभीर बनी हुई है। घायलों को सनौली रोड स्थित लोटस अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में फिलहाल 174 के तहत कार्रवाई की है। फैक्ट्री मालिक की ओर से परिजनों की आर्थिक मदद के आश्वासन पर मामला निपटा दिया गया।

हादसा शुक्रवार तड़के करीब 3:45 बजे हुआ। सेक्टर-29-टू के प्लॉट नंबर 771 में स्थित जितेंद्रा हैंडलूम में श्रमिक नई लगाई लिफ्ट से तैयार माल निर्माणाधीन बि¨ल्डग के द्वितीय तल पर ले जा रहे थे। वे लिफ्ट में द्वितीय तल से नीचे आने लगे तो तार टूट गया और लिफ्ट धड़ाम के साथ नीचे जमीन पर गिर गई। हादसे में 35 वर्षीय सुनील पुत्र सतपाल निवासी नरवाना जींद हाल निवासी हनुमान कॉलोनी पानीपत की मौत हो गई। वहीं, संदीप पुत्र राममिलन निवासी गांव नया पूर्बा जिला बाराबांकी उत्तरप्रदेश, अर¨वद पुत्र राजाराम निवासी गांव मिराब खबा सुलतानपुर उत्तरप्रदेश, संजय पुत्र संतलाल निवासी कोशांबी इलाहाबाद उत्तरप्रदेश और विकास पुत्र मार्शल निवासी गांव मुउआ रांची झारखंड घायल हो गए। फैक्ट्री में तैनात दूसरे श्रमिकों ने मुनीम और फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। सभी घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उनको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। फैक्ट्री मालिक सेक्टर-12 निवासी रोशनलाल रेवड़ी ने चारों को सनौली रोड स्थित लोटस अस्पताल में दाखिल कराया। सेक्टर-29 चौकी पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवाया। परिजन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। पिता सतपाल ने बताया कि वे 10-15 साल पानीपत की हनुमान कॉलोनी में रहते हैं। उसके लड़के सुनील का बचपन में पोलियो होने से एक हाथ खराब हो गया था। वह कई वर्षो से जितेंद्रा हैंडलूम में चौकीदार था। बृहस्पतिवार रात को वह घर से ड्यूटी पर गया था। वर्जन :

मृतक चौकीदार के परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं कराई है। 174 की कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी।

नवीन ¨सधू, प्रभारी, थाना मॉडल टाउन, पानीपत।

chat bot
आपका साथी