जाटों को चोर कहने वाले डॉ. सिंह के खिलाफ पुलिस को शिकायत

जागरण संवाददाता, पानीपत: हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के चेयरमैन डॉ. बलवान सिंह के खिलाफ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jan 2018 02:13 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jan 2018 02:13 AM (IST)
जाटों को चोर कहने वाले डॉ. सिंह के खिलाफ पुलिस को शिकायत
जाटों को चोर कहने वाले डॉ. सिंह के खिलाफ पुलिस को शिकायत

जागरण संवाददाता, पानीपत: हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के चेयरमैन डॉ. बलवान सिंह के खिलाफ सतकरतार कालोनी के सज्जन सिंह सहरावत ने शनिवार देर शाम थाना मॉडल टाउन पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

थाना परिसर में मीडिया से बातचीत में सहरावत ने कहा कि नूंह में प्रेसवार्ता में हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के चेयरमैन डॉ. बलवान सिंह ने जाट बिरादरी को चोर कहा था। डॉ. सिंह ने जिम्मेदार नागरिक होने के बावजूद जाटों के बारे में आपत्तिजनक शब्द कहे हैं। यह कानून का उल्लंघन तो है ही साथ ही जाट बिरादरी का अपमान है। उन्होंने कहा कि जाट बिरादरी का वीरता से भरा महान इतिहास है। देश में हिन्दुत्व की रक्षा करने, देश के आजादी के आंदोलन और कुरीतियों को दूर करने में जाट समाज का अहम योगदान रहा है। इस अवसर पर मौके पर दिलबाग सिंह खर्ब, राममेहर मलिक, रामकरण कुंडू, राजेश दहिया, विजय कुमार, और जेके कुंडू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी