चिकित्सा शिविर में 450 रोगियों की निश्शुल्क जांच

नारी कल्याण समिति की ओर से मॉडल टाउन स्थित मदान अस्पताल में रविवार को निश्शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें करीब 450 मरीजों ने लाभ उठाया। समाज सेविका नीरू विज और तृप्ता गाबा ने शिविर का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 09:43 AM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 06:38 AM (IST)
चिकित्सा शिविर में 450 रोगियों की निश्शुल्क जांच
चिकित्सा शिविर में 450 रोगियों की निश्शुल्क जांच

जागरण संवाददाता, पानीपत :

नारी कल्याण समिति की ओर से मॉडल टाउन स्थित मदान अस्पताल में रविवार को निश्शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें करीब 450 मरीजों ने लाभ उठाया। समाज सेविका नीरू विज और तृप्ता गाबा ने शिविर का शुभारंभ किया। समिति की प्रधान कंचन सागर ने बताया कि शिविर में फिजिशियन, सर्जन, स्त्री रोग, हड्डी-रोग, दन्त-रोग और डाइटीशियन ने अपनी सेवाएं दी। डॉ. मदान ने बताया कि सिविल अस्पताल, जन सेवा दल और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद विज के माध्यम से भेजे गए मरीजों का अस्पताल में 200 रुपये में अल्ट्रासाउंड (गर्भवती का नहीं) किया जाता है। इस मौके पर डॉ. सुषमा मदान, प्रोजेक्ट चेयरमैन संगीता अरोड़ा, सरोज आहूजा, ज्योतिका सक्सेना, रश्मि अखौरी, माधवी वर्मा आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी