सलमान खान को धमकाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस ने व्यापारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी Panipat News

गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से राजस्थान बीकानेर मिष्ठान भंडार के संचालक जसवंत से 10 लाख की रंगदारी मांगी है। पुलिस ने सुरक्षा के लिए दो गनमैन तैनात किए। गैगस्टर लॉरेंस जेल में बंंद है।

By Edited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 05:10 PM (IST)
सलमान खान को धमकाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस ने व्यापारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी Panipat News
सलमान खान को धमकाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस ने व्यापारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी Panipat News

पानीपत/यमुनानगर, जेएनएन। सलमान खान को धमकाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने रंगदारी मांगी है।  शिव चौक स्थित राजस्थान बीकानेर मिष्ठान भंडार के संचालक जसवंत सिंह से फोन पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। 

इस घटना के बाद से जसवंत सिंह और उनका परिवार दहशत में है। डीएसपी आशीष चौधरी ने जसवंत से कई बार बात की। शिकायत के बाद पुलिस ने उनकी दुकान पर दो गनमैन तैनात कर दिए हैं। मामले की जांच कर रहे एसआइ बलबीर सिंह ने बताया कि फिलहाल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फोन कॉल की जांच साइबर सेल कर रहा है।

किसी भाई का नाम लेकर मांगी रंगदारी
पुलिस को दी शिकायत में जसवंत सिंह ने बताया कि सोमवार को मैं घर पर था। इसी दौरान तीन बजकर 40 मिनट पर मेरे मोबाइल पर 9788935006 नंबर से कॉल आई। 47 सेकेंड बात हुई। कॉल करने वाले ने कहा कि राजस्थान बीकानेर से बोल रहे हैं। किसी भाई का नाम लिया और कहा कि भाई ने दस लाख रुपये मांगे हैं। हां या नहीं में जल्दी जवाब दो। धमकी देते हुए कहा कि पैसे नहीं देने हैं तो परिवार को नुकसान होगा। डरकर मैंने फोन काट दिया। काफी देर तक मैं इस बारे में सोचता रहा। बाद में मैं खाना खाकर दुकान पर चला गया। 

दोबारा कॉल आई तो पहुंचा थाने
दुकान से मैंने अपने भाई को फोन किया और उसे सारी बात बताई। उसने पूछा कि दोबारा कॉल तो नहीं आई। तभी मैंने अपने जानकार पुलिसकर्मियों के पास कॉल कर इस बारे में बताया तो उन्होंने पूछा कि कितनी देर पहले कॉल आई। उन्हें बताया कि 20-25 मिनट पहले। उनके कहने पर मैं थाने में पहुंच गया। इसी बीच वाटसएप पर कॉल आई। वह कट गई। 

बोला-तेरे बच्चे को मार देंगे
जब मैं थाने में था तो 60173774107 नंबर से वाटसएप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बोल रहा हूं। 10 लाख रुपये का बोला था। उसका क्या हुआ, मैंने कॉल काट दी। सने दोबारा कॉल की तो मैंने फिर काट दी। इसके बाद फिर से कॉल आई। रिसीव करने पर सामने वाले ने कहा कि पैसे देने हैं या नहीं। मैंने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है। मैंने तो कभी दस लाख रुपये एक साथ देखे भी नहीं। इस पर उसने धमकी दी कि अब हम तेरे बच्चों को मार देंगे और फोन काट दिया। 

छह साल पहले यहां आया था परिवार
जसवंत सिंह मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर के काकड़ी गांव के रहने वाले हैं। छह साल पहले वह यहां आए और राजस्थान बीकानेर मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान शुरू की। 

फिल्म अभिनेता को भी धमकी दे चुका है लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई उस समय चर्चा में आया था, जब उसने जोधपुर में फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल वह जेल में है। बताया जा रहा है कि वह जेल से ही पूरा गैंग ऑपरेट कर रहा है। गैंगस्टर अनंगपाल के एनकाउंटर के बाद से वही पूरे गैंग को संभाल रहा है।

chat bot
आपका साथी