प्रेमी के साथ गई पत्नी तो पति ने मौत का दामन थामा, जानिए क्या है पूरा मामला

थाने में दंपती ने तलाक के लिए लिखित समझौता किया। इसके बाद तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ चली गई। इसके बाद पति ने आत्महत्या कर ली।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 12:45 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 05:28 PM (IST)
प्रेमी के साथ गई पत्नी तो पति ने मौत का दामन थामा, जानिए क्या है पूरा मामला
प्रेमी के साथ गई पत्नी तो पति ने मौत का दामन थामा, जानिए क्या है पूरा मामला

पानीपत/अंबाला, जेएनएन। छावनी की हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले दंपती दीपक और शिवानी में मनमुटाव हो गया। दोनों ने पुलिस चौकी में जाकर सहमति से अलग-अलग होने का फैसला लिया और कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर करने की बात कही। दूसरी शादी से असंतुष्ट शिवानी अंबाला शहर के हीरा नगर निवासी रघुवीर के साथ चली गई और सातवें दिन पति दीपक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

तीन बच्चों की मां शिवानी का कोई अता पता नहीं है। वह पति के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची। छावनी पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों ने शिवानी पर बिना तलाक शादी करने पर उसके और रघुवीर पर मामला दर्ज करने की मांग की है। 

दीपक और शिवानी के बीच कई दिन से मनमुटाव चल रहा था। 14 सितंबर 2019 को दोनों ने सहमति से अलग-अलग रहने का फैसला लिया। किसी पर कोई बात न आए इसलिए दोनों हाउङ्क्षसग बोर्ड पुलिस चौकी पहुंच गए। लिखित में दोनों ने पुलिस को कहा कि अब वह एक साथ  नहीं रहेंगे और अदालत में तलाक के लिए अर्जी देंगे। इसके बाद दंपती घर आ गया। इसके बाद पत्नी चली गई। इस सदमे से दीपक उबर नहीं पाया और 19 सितंबर को गार्डर पर चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

महिला और प्रेमी पर कार्रवाई की मांग 

मृतक के भाई कुलभूषण ने कहा कि भाई ने सदमे में आत्महत्या कर ली है और उनकी पत्नी शिवानी ने बिना तलाक लिए रघुवीर से शादी कर ली। मांग की गई है कि दोनों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे। पुलिस ने रोजनामचे पर रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, हाउसिंग बोर्ड चौकी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंप दिया गया है, जबकि मामले की जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी