आयुष्मान योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को मिलेगी स्टार रेटिग

प्रधानमंत्री जन आरोग्य (आयुष्मान भारत) योजना के पैनल में शामिल सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण स्टार रेटिग प्रदान करेगा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट और मरीजों-तीमारदारों से फीडबैक पर रेटिग निर्धारित होगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 07:31 AM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 07:31 AM (IST)
आयुष्मान योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को मिलेगी स्टार रेटिग
आयुष्मान योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को मिलेगी स्टार रेटिग

जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रधानमंत्री जन आरोग्य (आयुष्मान भारत) योजना के पैनल में शामिल सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण स्टार रेटिग प्रदान करेगा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट और मरीजों-तीमारदारों से फीडबैक पर रेटिग निर्धारित होगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

जिला सूचना प्रबंधक सोहन सिंह ग्रोवर ने बताया कि पात्रों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा कवर देने वाली आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करने वाले अस्पतालों के प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण का ध्यान इलाज और गुणवत्ता पर है। अस्पताल में किस तरह का इलाज प्रदान किया जा रहा है। एक बार इलाज करा चुके मरीजों का दूसरी-तीसरी बार भर्ती होने के क्या कारण है, इस पर भी फोकस किया जा रहा है। अस्पताल में स्वच्छता, डॉक्टरों और स्टाफ के व्यवहार को भी रेटिग के समय ध्यान में रखा जाएगा। मरीज के टेस्ट अनावश्यक तो नहीं किए गए, इसकी सालाना रिपोर्ट भी देखी जाएगी। इसके लिए मरीजों से भी फीडबैक लिया जाने लगा है।

जिला सूचना प्रबंधक की मानें तो राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड, हॉस्पिटल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाता (एनएबीएच) के तहत पूर्ण मान्यता वाले अस्पतालों को अलग से प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। बैठक में अस्पताल प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश

आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल जिले के सभी 21 प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को सिविल अस्पताल के मीटिग हॉल में बुलाई गई। जिला सूचना प्रबंधक सोहन सिंह ग्रोवर ने सभी को निर्देश दिए कि मरीज को भर्ती करते और डिस्चार्ज करते समय आधार नंबर से केवाइसी (नो योर कस्टमर) जरूरी है। गोल्डन कार्ड रिजेक्ट न हो, इसके लिए सभी कागजात ठीक से अपलोड करें। पात्रों के कार्ड बनाने में सहयोग करें। इसके अलावा 157 नए पैकेज ओपन होने की भी जानकारी दी गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी