हिंदुस्‍तान स्काउट्स एंड गाइडस ने मनाई सुभाषचंद्र बोस जयंती

हिंदुस्‍तान स्काउट्स एंड गाइडस हरियाणा की जिला कार्यकारिणी ने दो दिवसीय सुभाषचंद्र बोस जयंती का आयोजन किया। पानीपत के आसन कलां के राजकीय कन्या माडर्न स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राममेहर शास्त्री नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:48 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:48 AM (IST)
हिंदुस्‍तान स्काउट्स एंड गाइडस ने मनाई सुभाषचंद्र बोस जयंती
दो दिवसीय सुभाष चंद्र बोस जयंती का आयोजन।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में हिंदुस्‍तान स्काउट्स एंड गाइडस हरियाणा की जिला कार्यकारिणी ने रविवार को दो दिवसीय सुभाषचंद्र बोस जयंती का आयोजन किया। राज्य सचिव नवीन जयहिंद, राज्य कोषाध्यक्ष सुनील भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

आसन कलां के राजकीय कन्या माॅडर्न स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राममेहर शास्त्री नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को स्मरण किया। इस मौके पर जिला सचिव विनोद वत्स, जिला प्रशिक्षक प्रदीप फौजी, उज्ज्‍वल, सुरेंद्र कुमार, विनोद रंगा, दीपक कपूर, सीमा रानी मौजूद रही।

आर्य कालेज में सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित 

आर्य पीजी कालेज में एनएसएस इकाई की ओर से नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्टाफ व विद्यार्थियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य डा. जगदीश गुप्ता ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया।

विचार गोष्ठी में याद किया

हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति एवं शहीद वीरेंद्र स्मारक समिति पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नेता जी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी शहीद वीरेंद्र स्मारक भवन समालखा में हुई। जहां 36 समिति कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मंच संचालन मदनपाल छौक्कर ने किया। वक्ता अधिवक्ता राममोहन राय ने कहा कि सन् 1934 में जवाहर लाल नेहरू के बाद उनको आल  इंडिया किसान सभा का अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में किवाना से किसान नेता कवर, पंडित शीशपाल ने रागनियों के माध्यम से समां बांधा। गोष्ठी के अध्यक्ष सतीश  चौहान रहे। इस मौके पर कृष्णा कान्ता, रामनिवास, रमन, ईश्वर सिंह, अमित, राजेश, संगीता, अन्जू, सीमा, बोबी, शीतल, हरिओम, सतीश त्यागी, प्रवीन मोमीन, सागर, मोहम्मद, सुमन,धनपति, आशीष मौजूद रहे। 

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें: मिलिए पानीपत की कैप्‍टन बेटी से, राजपथ पर शिल्‍का इनके हवाले, इतनी खतरनाक है ये गन

ये भी पढ़ें: हरियाणा के युवा ने नौकरी छोड़़ रिस्‍क उठाया, ट्रेनिंग ली और शुरू की डेयरी फार्मिंग, अब लाखों कमा रहे

chat bot
आपका साथी