Karnal Coronavirus News Update: करनाल में कोरोना के 34 नए मामले

Karnal Coronavirus News Update करनाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। अब 34 नए केस मिले हैं। अब कुल केसों की संख्‍या 965 पहुंच गई है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 09:49 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 09:49 AM (IST)
Karnal Coronavirus News Update: करनाल में कोरोना के 34 नए मामले
Karnal Coronavirus News Update: करनाल में कोरोना के 34 नए मामले

पानीपत/करनाल, जेएनएन। करनाल में कोरोना केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से करनाल जेल बीएसएफ फोर्स के दो जवान भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से आशंकित कुल 29006 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जबकि इनमें से 27581 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक कोरोना के पॉजिटिव केस 965 तक पहुंच गए हैं। जिनमें से 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 327 एक्टिव है तथा 628 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। मंगलवार को आए 34 केसों मं 12 केस एंटीजेन टैस्ट से तथा 22 केस आरटी पीसीआर से पाए गए हैं। उन्होंने जिलावासियों से कहा कि वह जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें। 

जिले में मंगलवार को कहां से कितने मिले पॉजिटिव केस

जगह का नाम केसों की संख्या

चांद सराय 07

सेक्टर-16 02

गांव उपलाना 01

डेरा पुरबियां, बल्ला 01

तरावड़ी काटजू नगर 01

उपकार कालोनी 01

जुंडला, जाणी रोड 01

संधू कालोनी 01

सेक्टर-9 01

सांभली 01

सेक्टर-4 02

सर्राफा बाजार 01

बुढ़ा खेड़ा 01

सेक्टर-16 01

मोती नगर 01

जिला जेल बीएसएफ फोर्स 02

बसंत विहार 01

पंजोखरा गांव 01

सेक्टर-13 02

सेक्टर-6 02

राहड़ा गांव 01

बड़सत गांव 01

नोट : यह आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं।

सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1447 है। जिनमें से 1372 व्यक्ति 14 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके हैं। जबकि 0 से 14 दिन वाले कांटेक्टस व यात्रियों की संख्या 2505 है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को 22 नोटिस डिस्पले किए गए। 

chat bot
आपका साथी