कोरोना महामारी की तीसरी लहर से टीबी मरीजों को अधिक खतरा, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग चलाएगा अभियान

कोरोना महामारी की तीसरी लहर में सबसे ज्‍यादा खतरा टीबी मरीजों को है। ऐसे में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी अलर्ट हो गया है। अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग सक्रिय टीबी खोज अभियान चलाएगा। ट्रयूनेट मशीन से मिलेगी तुरंत रिपोर्ट। टीबी के मरीजों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 09:26 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 09:26 AM (IST)
कोरोना महामारी की तीसरी लहर से टीबी मरीजों को अधिक खतरा, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग चलाएगा अभियान
टीबी मरीजों के लिए कोरोना महामारी खतरनाक।

यमुनानगर, जागरण संवाददाता। कोरोना महामारी की तीसरी लहर में टीबी के मरीजों को अधिक खतरा है। स्वास्थ्य विभाग अब ऐसे मरीजों की पहचान कर रहा है, जो अस्पतालों तक नहीं आ पाते। इसके लिए एक बार फिर 27 जुलाई तक सक्रिय टीबी खोज अभियान चलाया जाएगा। मरीजों की जल्द से जल्द जांच हो। इसके लिए ट्रयूनेट मशीन के जरिए जांच होगी। जिसका रिजल्ट तुरंत मिलेगा। फिलहाल जगाधरी सिविल अस्पताल व रादौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह मशीन लगाई गई हैं। इन मशीनों से टीबी के मरीजों की जांच आसान होगी और मरीज की टीबी की स्टेज का पता लगेगा। जिसके आधार पर इलाज शुरू किया जाएगा।

आशा वर्कर कर रही संदिग्ध मरीजों की पहचान

स्वास्थ्य विभाग ने आशा वर्करों की टीम तैयार की है। जो अब घर-घर जाकर उन लोगों की पहचान करेगी। जिनमें टीबी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसके तहत ऐसे लोगों का पता लगाया जाएगा कि जिन्हें दो हफ्तों से ज्यादा खांसी, शाम को बुखार आना, वजन का कम होना, भूख न लगना जैसे लक्षण हैं। एेसे सभी लोगों के सैंपल लेकर ट्रयूनेट मशीन में चेक कराए जाएंगे।

500 रुपये पोषण के लिए मिल रहे मरीजों को

स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2023 तक प्रदेश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत मरीजों को पोषण के लिए भी 500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं। अक्सर लोग टीबी के लक्षणों को नजर अंदाज कर देते हैं। जिससे यह बीमारी गंभीर बन जाती है। शुरूआती स्टेज में इस बीमारी का पता लग जाए, तो मरीज जल्दी ठीक हो जाता है। यदि उसमें एमडीआर(मल्टी ड्रग रजिस्टेंस) के लक्षण हैं, तो उसका लंबा इलाज चलता है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों की पहचान कर रहा है। इसलिए ही 12 जुलाई से 27 जुलाई तक सक्रिय टीबी खोज अभियान चलाया गया है।

यह स्थिति टीबी के मरीजों की

2018 - 2114

2019 - 2594

2020 - 1986

2021 - 262

एमडीआर वाले मरीज

2018 - 53

2019 - 66

2020 - 46

2021 - 28

मरीज के मोबाइल में इंस्टॉल होगा टोल फ्री नंबर

उप सिविल सर्जन(टीबी) डा. चारू कालडा ने बताया कि टीबी की जानकारी के लिए 0120-6215600 पर काल की जा सकती है। जिस पर काउंसलिंग की जाएगी। मरीजों के मोबाइल में टोल फ्री नंबर 1800-116-666 भी इंस्टाल कराया गया है। जिससे वह किसी भी दवाईयों व इलाज के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी