ज्वैलर्स के सिर व होठ पर हथौड़े से वार किया, तेजाब डालने की भी कोशिश की

जागरण संवाददाता, पानीपत : खैल बाजार के निकट सेठी चौक स्थित ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर दुकानदार और उसके पिता पर चचेरे भाई और चाचा ने हथौड़े से हमला करके लूट का प्रयास किया। दुकान में तोड़फोड़ की। दुकानदार पर तेजाब भी डालने का भी प्रयास किया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 02:24 AM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 02:24 AM (IST)
ज्वैलर्स के सिर व होठ पर हथौड़े से वार किया, तेजाब डालने की भी कोशिश की
ज्वैलर्स के सिर व होठ पर हथौड़े से वार किया, तेजाब डालने की भी कोशिश की

जागरण संवाददाता, पानीपत : खैल बाजार के निकट सेठी चौक स्थित ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर दुकानदार और उसके पिता पर चचेरे भाई और चाचा ने हथौड़े से हमला करके लूट का प्रयास किया। दुकान में तोड़फोड़ की। दुकानदार पर तेजाब भी डालने का भी प्रयास किया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

न्यू हाउ¨सग बोर्ड कॉलोनी के अमित ने बताया कि उसकी सेठी चौक के पास ज्वैलर्स की दुकान है। शनिवार सुबह 11 बजे वह दुकान पर बैठा था। उसका चाचा बिट्टू उर्फ देवराज अपने बेटे मोहित उर्फ गोलू के साथ दुकान में घुसा। उन्होंने उससे तिजोरी से सोने के जेवर निकाल कर देने को कहा। मना करने पर तिजोरी की चाबी मांगी। नहीं दी तो चाचा ने उससे सिर पर हथौड़े से और मोहित ने लोहे की रॉड से हमला किया। उस पर तेजाब डालने की भी कोशिश की। बीच-बचाव को आए उसके पिता एसी लाल पर भी हमला किया। घायल अमित को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमित ने बताया कि वह पहले भी आोपितों की किला थाना में शिकायत कर चुका है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। किला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अमित और आरोपित देवराज में प्रोपर्टी का विवाद है। अमित की शिकायत पर देवराज और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी