एटीएम हैक कर फैक्ट्री मालिक के खाते से 49000 रुपये निकाले

जागरण संवाददाता पानीपत बदमाश ने मॉडल टाउन ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 08:52 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 08:52 AM (IST)
एटीएम हैक कर फैक्ट्री मालिक के खाते से 49000 रुपये निकाले
एटीएम हैक कर फैक्ट्री मालिक के खाते से 49000 रुपये निकाले

जागरण संवाददाता, पानीपत : बदमाश ने मॉडल टाउन ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम हैक करके फैक्ट्री मालिक के खाते से 49000 रुपये निकाल लिए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पीड़ित एक महीने तक बैंक और थाना मॉडल टाउन के चक्कर लगाता रहा। पुलिसकर्मी ने पीड़ित को ही धमकाने का प्रयास किया। बाद में थाना प्रभारी के कहने पर ठग और बैंक प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। मॉडल टाउन के विराट नगर फेस-टू निवासी विकास कुमार लोहान ने बताया कि उसकी कच्चा काबड़ी रोड पर विकास हैंडलूम के नाम से फैक्ट्री है। उसका छोटा सचिन उत्तराखंड में कंट्रक्शन ठेकेदार है। तीन जुलाई को दोपहर 12:30 बजे वह और उनका चाचा जगबीर सिंह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीम में लाइन में खड़े थे। उनके पास लाल कमीज वाला लड़का भी खड़ा था। उसने सचिन के पास काम करने वाले कामगार अकरम के खाते में मशीन ने 49000 रुपये ट्रांसफर किए और चाचा के साथ बैंक से चला गया। 4 जुलाई को उसने अकरम को कॉल कल पूछा कि खाते में रुपये आ गए हैं क्या। अकरम ने बताया कि एक रुपये नहीं आए हैं। उसने बैंक में जाकर प्रबंधक से पूछताछ की तो उसने सहयोग नहीं किया। बैंक के सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि लाल कमीज वाले युवक ने उनके एटीएम से बाहर जाही धोखाधड़ी कर एटीएम से 49000 रुपये निकाल लिए। बदमाश ने बैंक प्रबंधक के साथ मिलकर उसके साथ ठगी की है। एटीएम के बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। वह थाने में मुंशी कर्मबीर के पास गया, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की। एक महीने से वह कभी बैंक तो तभी थाने के चक्कर लगाता रहा। इस बारे में थाना मॉडल टाउन प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि ठग और बैंक प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी