नोटबंदी का फैसला सही, तैयारी में सरकार फेल

जागरण संवाददाता, पानीपत : हरियाणा व्यापार मंडल ने नोटबंदी के बाद व्यापारियों तथा आम जनता के

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 02:32 AM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 02:32 AM (IST)
नोटबंदी का फैसला सही, तैयारी में सरकार फेल

जागरण संवाददाता, पानीपत :

हरियाणा व्यापार मंडल ने नोटबंदी के बाद व्यापारियों तथा आम जनता के सामने आ रही परेशानियों को दूर करने की मांग की। हरियाणा व्यापार मंडल के चेयरमैन रोशनलाल गुप्ता ने कहा कि नोटबंदी का फैसला सही है पर तैयारी में सरकारी फेल रही। गुप्ता युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चुघ के कार्यालय में आयोजित मंडल की बैठक में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि बैंकों से कुछ एक बडे़ लोग तो अपना रुपया बदलवा ले गए और आम जनता लाइनो में लगी रही। राकेश चुघ ने कहा कि वर्तमान में हालत ऐसे हो गए है कि फैक्टरी वालों के पास अपने श्रमिकों को सैलरी देने के लिए नकदी नहीं है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी के उपरात कुछ एक बैंक मैनेजरों ने कई लोगों के ब्लैक मनी को व्हाईट करने में मदद की है। इसके अलावा यदि कोई व्यापारी अपने 2-4 लाख रुपये की पेमेंट लेकर जाता है तो उसे पकड़ लिया जाता है।

इस मौके पर व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे हालात में कोई भी व्यापारी घबराए नहीं और यदि कोई भी बैंक वाला या इनकम टैक्स वाला बिना वजह परेशान करता है तो हरियाणा व्यापार मंडल उस व्यापारी के साथ है।

बैठक में कहा कि आठ नवंबर केबाद के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, पेट्रोल पंपों, गैस एजेंसियों व दवा दुकानों की जाच होनी चाहिए। नोटबंदी अवधि के दौरान क्या कुछ किया है। इस अवसर पर सुरेश काबरा जिला महामंत्री, त्रिलोचन खुराना, गुलशन अरोड़ा, अनिल बरेजा, नवल जिंदल, अशोक मनोचा, सोमनाथ वधवा,मोहनलाल गर्ग, नवीन खुंगर, अजय आहूजा, कन्नू भडारी व डिपी रेवड़ी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी