आनंद और नियती इंटरनेशनल के मालिक सुरेश गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

कोर्ट के आदेश पर हुआ मामला दर्ज प्रसिद्ध उद्यमी सुरेश गर्ग और दिव्या इंटरप्राइजेज के मालिक रविद्र गोयल के बीच दो करोड़ रुपये के लेनदेन का है मामला रविद्र गोयल के खिलाफ 15 जून को भी हुआ था चांदनी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज है 19 जून को हो चुकी कोर्ट से जमानत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 10:36 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 06:46 AM (IST)
आनंद और नियती इंटरनेशनल के मालिक सुरेश गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
आनंद और नियती इंटरनेशनल के मालिक सुरेश गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पानीपत: थाना चांदनी बाग पुलिस ने सेक्टर 25 स्थित नियती इंटरनेशनल और दिव्या इंटरप्राइजेज के मालिकों के बीच चल रहे दो करोड़ रुपये के लेनदेन के विवाद को वीआइपी मामला बता कर केस दर्ज करने से इन्कार कर दिया था। पीड़ित उद्यमी दिव्या इंटरप्राइजेज के मालिक सेक्टर-12 के रवींद्र गोयल एक महीने तक थाने का चक्कर काटते रहे। थानेदार ने कोई सुनवाई नहीं की। अब कोर्ट के आदेश पर नियती इंटरनेशनल के मालिक सुरेश गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी सहित चार धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बीते 15 जून को रविद्र गोयल के खिलाफ भी सुरेश गर्ग ने थाना चांदनी बाग में ही धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा रखा है। इस मामले में रविद्र को 19 जून को अदालत से अग्रिम जमानत मिल चुकी है।

पीड़ित उद्यमी रविद्र गोयल ने बताया कि वह और उसका भाई पंकज गोयल ऑनलाइन कंबल, थ्री-डी चादर व अन्य हैंडलूम उत्पाद का व्यापार करते हैं। जुलाई 2018 में उनका और आनंद इंटरनेशनल के एमडी और नियती इंटरनेशनल के मालिक सुरेश गर्ग के साथ कारोबार शुरू हुआ था। सात करोड़ रुपये के कंबल व होम फर्निशिग का माल गर्ग से लिया था। एक करोड़ रुपये एडवांस दिए। दोनों के बीच तय हुआ था वे एक मुश्त रेट पर उन्हें टेक्सटाइल माल देंगे। सीजन में माल का रेट बढ़ने पर भी माल का रेट नहीं बढाएंगे। माल की डिलीवरी उनकी डिमांड के अनुसार करते रहेंगे।

इस बीच उन्होंने अगस्त में सुरेश गर्ग से उनकी सनौली रोड स्थित फैक्ट्री लीज पर ले थी। फैक्ट्री में उन्होंने कंबल, थ्री-डी चादर सहित करीब 2.50 करोड़ रुपये का माल रख दिया था। सुरेश गर्ग ने सीजन में माल के रेट बढ़ते ही डिलीवरी देनी बंद कर दी। बकाया राशि भी नहीं लौटाई। उन्हें किराये पर दी फैक्ट्री पर भी कब्जा ले लिया। इसके चलते उनका कामकाज ठप हो गया। गर्ग ने पुलिस से मिलीभगत कर उन पर झूठे केस दर्ज करवा दिया। डीजीपी को शिकायत देने पर भी नहीं हुआ केस दर्ज

आरोप है कि गर्ग ने उसे फैक्ट्री में घुसने नहीं दिया। उनका माल खुर्दबुर्द कर दिया। रविद्र गोयल का कहना है कि 9 मई 2019 को उसने दो करोड़ रुपये के विवाद से संबंधित दस्तावेज थाना चांदनी बाग व बलजीत नगर नाका चौकी पुलिस को सौंपे। तत्कालीन चौकी प्रभारी कर्मबीर ने मामला वीआइपी व्यक्ति से जुड़ा होना बताकर शिकायत नहीं ली। 14 मई को उसने डीजीपी को शिकायत दी। कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसीजेएम तरूण सिगला की अदालत में इस्तागासा दायर किया। अब कोर्ट के आदेश पर थाना चांदनी बाग पुलिस ने उद्यमी सुरेश गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। रविद्र के आरोप बेबुनियाद, पहले से दर्ज केस में कार्रवाई से बचने के लिए कराया मामला दर्ज

आनंद इंटरनेशनल के एमडी और नियती इंटरनेशनल के मालिक सुरेश गर्ग ने कहा कि रविद्र गोयल ने उनके साथ दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। रविद्र के खिलाफ थाना चांदनी बाग में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। इसी केस में कार्रवाई से बचने के लिए रविद्र ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करा दिया है। पुलिस निष्पक्ष जांच करे। इससे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी