जीटी रोड पर लुटेरों से जरा बचकर, दिल्ली के मुकरबा चौक से लिफ्ट ले लूटी बोलेरो Panipat News

चार बदमाशों ने समालखा में वारदात को अंजाम दिया। चालक का मोबाइल फोन और 400 रुपये भी ले गए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 11:37 AM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 11:37 AM (IST)
जीटी रोड पर लुटेरों से जरा बचकर, दिल्ली के मुकरबा चौक से लिफ्ट ले लूटी बोलेरो Panipat News
जीटी रोड पर लुटेरों से जरा बचकर, दिल्ली के मुकरबा चौक से लिफ्ट ले लूटी बोलेरो Panipat News

पानीपत, जेएनएन। चार युवकों ने दिल्ली के मुकरबा चौक से पानीपत के लिए काबड़ी के जोगेंद्र की बोलेरो में लिफ्ट ली। समालखा से निकलते ही चाकू के बल पर गाड़ी लूट ली। जोगेंद्र को जीटी रोड पर उतारकर फरार हो गए। बदमाश जोगेंद्र का मोबाइल और 400 रुपये भी ले गए। 

जोगेंद्र ने पुलिस को बताया कहा कि वह बोलेरो चलाता है। गुरुवार को पानीपत के अंसल निवासी प्रवीन के बच्चों को दिल्ली के सुभाष नगर में छोडऩे गया था। लौटते समय मुकरबा चौक पर पर एक युवक ने पानीपत जाने के लिए लिफ्ट मांगी। इसी दौरान तीन युवक और आ गए। उन्होंने भी पानीपत जाने  की बात कही। सभी गाड़ी में बैठ गए। 

मुरथल टोल प्लाजा पार करने के कुछ दूर बाद युवकों ने प्यास लगने की बात कही। उसने एक ढाबे पर गाड़ी रोकी। वह बोतल में पानी ले आया। कुछ दूर चलते ही एक युवक ने उल्टी के कारण गाड़ी रुकवा ली। गाड़ी रोककर वह नीचे उतर गया। इसी बीच तीन युवकों ने उसे चाकू दिखा पीछे की सीट पर डाल लिया। इनमें से एक युवक गाड़ी चलाने लगा। दो युवकों ने उसकी जेब से मोबाइल और चार सौ रुपये निकाल लिये। समालखा से चार किमी पानीपत की तरफ गाड़ी रोककर उसे धक्का दे दिया और बोलेरो लेकर फरार हो गए। 

जीरो एफआइआर कर बादली थाने भेजेंगे : संदीप

समालखा थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि जोगिंद्र की शिकायत पर जीरो एफआइआर कर दिल्ली के बादली थाने में भेजी जाएगी है। मामला उसके थाना क्षेत्र का नहीं है। चारों बदमाश दिल्ली से गाड़ी में चढ़े थे, जबकि उन्होंने सिवाह बाईपास के पास जोगेंद्र को उतारा।

chat bot
आपका साथी