मकान बनाने का झांसा देकर 65 हजार ठगे

नूरवाला गीता कॉलोनी के सहेंद्रपाल ने पुलिस को शिकायत दी कि वह डीसी रेट पर तहसील कार्यालय में सेवादार है। उसका पानीपत अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में खाता है। 24 जनवरी को वह कार्यालय में था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 07:20 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 07:20 AM (IST)
मकान बनाने का झांसा देकर 65 हजार ठगे
मकान बनाने का झांसा देकर 65 हजार ठगे

जासं, पानीपत : नूरवाला गीता कॉलोनी के सहेंद्रपाल ने पुलिस को शिकायत दी कि वह डीसी रेट पर तहसील कार्यालय में सेवादार है। उसका पानीपत अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में खाता है। 24 जनवरी को वह कार्यालय में था। इसी दौरान शिवम नामक युवक आया और झांसा दिया कि मकान की दूसरी मंजिल बनवाने के लिए उसे बैंक से 10 लाख का लोन दिला देगा। साथ में इंश्योरेंस भी करा देगा। 26 जनवरी को युवक को उससे प्लॉट की रजिस्ट्री, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली के बिल की फोटो कापी और एक चेक पर दो साइन करके दे दिया। 27 जनवरी की सुबह 10:30 बजे युवक ने नूरवाला स्थित अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक से उसके खाते से 65000 रुपये निकाल लिए। उसने पत्नी रुकमेश के बैंक भेजा तो उसे ठगी का पता चला। उसके खाते में 21 हजार रुपये बचे हैं। किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके ठग की तलाश कर रही है। पुलिस बैंक के सीसीटीवी की भी जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी