शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर रोजगार पर फोकस

समालखा हॉट सीटों में शुमार है। कांग्रेस के धर्म सिंह छौक्कर और भाजपा के शशिकांत कौशिक के बीच सीधा मुकाबला है। जजपा के ब्रह्मपाल रावल और इनेलो से प्रेमलता छौक्कर सहित अन्य प्रत्याशी भी जीत का दावा कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:34 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:30 AM (IST)
शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर रोजगार पर फोकस
शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर रोजगार पर फोकस

जागरण संवाददाता, पानीपत : समालखा हॉट सीटों में शुमार है। कांग्रेस के धर्म सिंह छौक्कर और भाजपा के शशिकांत कौशिक के बीच सीधा मुकाबला है। जजपा के ब्रह्मपाल रावल और इनेलो से प्रेमलता छौक्कर सहित अन्य प्रत्याशी भी जीत का दावा कर रहे हैं। हर प्रत्याशी विकास कराने और बेरोजगारी को दूर करने का वादा कर रहा है। जनता को भी उम्मीद है कि हमारा जनप्रतिनिधि न केवल वादे पूरा करे, बल्कि उनके बीच में भी रहे। विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण, पार्किंग, पानी निकासी सहित अनेक प्रमुख मुद्दे हैं। जनता को उन सभी के समाधान की उम्मीद है। विधानसभा में समालखा कस्बे के अलावा बापौली, समालखा व सनौली खंड सहित 84 गांव आते है। यहां 2 लाख 9 हजार 76 मतदाता है। पांच प्रमुख मुद्दे --

क्या : अतिक्रमण

क्यों : कस्बे में रेलवे रोड ही प्रमुख रास्ता है। उसी पर सारा बाजार है। जहां अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या है। दिनभर जाम लगा रहता है। क्या : परिवहन

क्यों : अनाज मंडी के पास बस अड्डा है। विभाग चालू नहीं कर पा रहा है। सुबह स्कूल व कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं व अन्य लोगों को फ्लाईओवर के नीचे भागदौड़ कर सवारी पकड़नी पड़ती है। क्या : नेशनल हाईवे

क्यों : नेशनल हाईवे पर जौरासी, भापरा व हथवाला रोड के सामने कोई कट नहीं है। लोगों को रांग साइड से जाना पड़ता है। चौड़ीकरण का काम बंद पड़ा है। क्या : पार्किंग

क्यों : पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण रेलवे रोड, सर्विस लेन, माता पुली रोड आदि जगहों पर दुकानों पर आने वाले लोग वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर देते है। क्या : टोका उद्योग

क्यों : व्यवस्थाओं की कमी। ज्यादातर कारखानों पर ताले लटक चुके हैं। सरकार से सहयोग नहीं मिलता। क्या : पानी निकासी

क्यों : तालाबों पर कब्जे हैं। गांवों का पानी तालाबों में नहीं जा पा रहा। तीन प्रत्याशी

कांग्रेस : धर्म सिंह छौक्कर - फोटो संख्या 41

-पहले कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व सड़क निर्माण सहित अनेक विकास के काम कराए थे। दोबारा से मौका मिलने पर बचे कामों को पूरा कराएंगे।

-पीजीआइ, खिलाड़ियों के लिए इंडोर स्टेडियम और विश्वविद्यालय बनवाने के अलावा बेरोजगारी दूर करना प्राथमिकता है।

-हमेशा जनता के बीच रहते हैं।

----------

भाजपा : शशिकांत कौशिक -फोटो संख्या 42

-हलके की जनता की मुलभूत जरूरतों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।

-हर गांव में समान विकास के काम होंगे।

-युवाओं के लिए रोजगार के साधन पैदा किए जाएंगे।

-खिलाड़ियों को भी हर सुविधा मुहैया कराएंगे।

---------

जजपा - ब्रह्मपाल रावल -फोटो संख्या 43

-हम कहने के साथ उसे पूरा करने में विश्वास रखते है।

-जनता की जो भी समस्याएं है उन सभी का समाधान कराया जाएगा।

-बहन-बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए भी विशेष कदम उठाए जाएंगे।

-बुजुर्गों को पूरा मान-सम्मान दिलाएंगे। मतदाता की भी सुनो

फोटो संख्या 44

-जनप्रतिनिधि से जनता को काफी उम्मीदें होती है। वो चाहे किसी भी पार्टी से बने। ईमानदार और काम करने वाला होना चाहिए। कस्बे में बेटियों की शिक्षा के साथ उनकी सुरक्षा के लिहाज से भी कदम उठाए जाएं।

सुनीता शर्मा, सोशल वर्कर। फोटो संख्या -45

-विधायक जनता का रखवाला होता है। वही बनना चाहिए जो चौबीस घंटे जनता के बीच रहे। ग्राउंड लेवल पर विकास के काम कराए। युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के साधन सृजित करे।

प्रदीप वशिष्ठ, एडवोकेट फोटो संख्या -46

-विधायक जो भी बने वो जमीन से जुड़ा होने के साथ उसे एरिया की सभी समस्याओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए। उसकी साफ छवि होने के साथ साथ स्वभाव अच्छा हो। चुनाव में किए हर वादे को पूरा कर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे।

आदेश त्यागी, स्कूल संचालक।

फोटो संख्या -47

-जनप्रतिनिधि शिक्षित और सभी को साथ लेकर विकास कराने वाला हो। कुछ लोग वादे बड़े करते हैं और बनने के बाद गायब हो जाते है। ऐसा न हो। कस्बे में बदहाल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के साथ मुख्य बाजार व नेशनल हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें लगवाएं।

विकास मोहन सक्सेना,

मुख्य चिकित्सक प्राकृतिक जीवन केंद्र पट्टीकल्याणा।

chat bot
आपका साथी