पांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, एक की अस्पताल से छुट्टी

जिले में कोरोना के शुक्रवार को पांच नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा सुखदेव नगर निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसी के साथ कोरोना को हराने वाले लोगों की संख्या जिले में 134 तक पहुंच गई है। सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 09:32 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 09:32 AM (IST)
पांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, एक की अस्पताल से छुट्टी
पांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, एक की अस्पताल से छुट्टी

जागरण संवाददाता, पानीपत

जिले में कोरोना के शुक्रवार को पांच नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा सुखदेव नगर निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसी के साथ कोरोना को हराने वाले लोगों की संख्या जिले में 134 तक पहुंच गई है।

सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि पॉजिटिव मिले केसों में थर्मल कालोनी वासी 50 वर्षीय पुरुष, विद्यानंद कालोनी की 39 वर्षीय महिला, रिफाइनरी टाऊनशिप का 40 वर्षीय पुरुष, बांध गांव का 35 वर्षीय और आठ मरला का 25 वर्षीय युवक शामिल है। कोविड-19 के अभी तक 9404 सैंपल लिए गए हैं। इनमें 8849 की रिपोर्ट नेगेटिव मिल चुकी है। शुक्रवार को भेजे गए 243 सैंपल सहित 500 से अधिक की रिपोर्ट आनी है। पानीपत में एक्टिव केस 84 हो गए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना का खतरा टला नहीं है, बल्कि विगत दिनों में एकाएक बढ़े हैं। इनमें अधिकांश संक्रमित पहले से पॉजिटिव आए मरीजों के निकट संबंधी हैं।

ऐसे में अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। किसी परिवार में कोविड-19 के लक्षण वाला मरीज है तो तुरंत सिविल अस्पताल की कोरोना ओपीडी में जांच करानी चाहिए। आइसोलेशन में रखे गए मरीज से दूरी बनाए रखने के साथ गाइडलाइन का पालन करना होगा।

होम आइसोलेशन की गाइडलाइन

-मेडिकल ऑफिसर तय करेंगे मरीज कौन सी कैटेगरी में है।

-होम आइसोलेशन में मरीज की 24 घंटे देखभाल सुनिश्चित होगी।

-मरीज और तीमारदार को आरोग्य एप एक्टिव रखना होगा।

-स्वास्थ्य विभाग को समय-समय पर जानकारी देनी होगी।

-बुखार-खांसी नहीं है तो 10 दिन बाद मरीज होम आइसोलेशन से बाहर होगा।

इन स्थितियों में लें सलाह

-यदि सांस लेने में दिक्कत हो रही हो।

-छाती में निरंतर भारीपन या दर्द हो रहा हो।

-सोचने-समझने में दिक्कत हो रही हो।

-चेहरा या होंठ नीले पड़ रहे हो।

केयर-टेकर को बरतनी होगी सावधानी

-थ्री-लेयर डिस्पोजेबल मास्क हमेशा पहनना होगा।

-हाथ, नाक या मुंह को छूने से बचें।

-हाथों को कम से कम 40 सेकेंड तक धोएं।

-एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर का प्रयोग करें।

-हाथों में हमेशा दस्ताने पहनने होंगे।

-मरीज की किसी भी चीज को इस्तेमाल न करें।

chat bot
आपका साथी