सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, महिला सहित दो जख्मी

जागरण संवाददाता, समालखा गांव राक्सेड़ा व हथवाला के बीच कार की टक्कर लगने पर बाइक सवार पसीना खुर्द व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jan 2018 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jan 2018 06:54 PM (IST)
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, महिला सहित दो जख्मी
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, महिला सहित दो जख्मी

जागरण संवाददाता, समालखा

गांव राक्सेड़ा व हथवाला के बीच कार की टक्कर लगने पर बाइक सवार पसीना खुर्द वासी युवक मुस्तकीम की मौत हो गई, बाइक चला रहा उसका साथी फरमान बाल बाल बच गया। सूचना पाकर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव का रोहतक पीजीआइ में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं हाईवे पर हुए अन्य हादसों में एक महिला सहित दो लोग जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया।

फरमान वासी पसीना खुर्द ने थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि शुक्रवार को वह बाइक पर गांव के ही मुस्तकीम को लेकर राक्सेड़ा गांव में किसी काम से गया हुआ था। शाम के समय जब वापस लौट रहे थे तो हथवाला व राक्सेड़ा के बीच सामने से आए ऑल्टो कार सवार ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर फरमान सड़क किनारे कच्चे में जा गिरा, मुस्तकीम गिरने के बाद कार की चपेट में आ गया। उसे गंभीर चोट आई। हादसे के बाद चालक मौके पर कार छोड़कर भाग निकला। जख्मी हालत में मुस्तकीम को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालात को देखते हुए रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फरमान का कहना है कि कार चालक की लापरवाही के कारण ही हादसा होने पर उसके साथी की जान गई। जांचकर्मी हेड कांस्टेबल अनुप का कहना है कि मामले में फरमान की शिकायत पर कार चालक अंकित वासी कारकौली के खिलाफ केस दर्ज कर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। दूसरा हादसा नई अनाज मंडी के करीब शास्त्री कालोनी वासी महिला शर्मिला देवी बाजार में सामान खरीदने के लिए जीटी रोड पार करके जैसे ही सर्विस लाइन पर पहुंची तो बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। महिला को हाथ व पैरों पर चोट आई।

chat bot
आपका साथी