दमकल विभाग को मिला नया आधुनिक हथियार

अब केमिकल और तेल से लगी आग बुझाने में होगी आसानी, विभाग को मिली नई फोम क्रेश टेंडर गाड़ी, 6 नई गाड़ियां भी मार्च माह के पहले सप्ताह तक मिलने का है अनुमान, सीएम मनोहर लाल ने की थी जिले को 2.5 करोड़ की 7 गाड़ी देने की घोषणा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:17 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:17 AM (IST)
दमकल विभाग को मिला नया आधुनिक हथियार
दमकल विभाग को मिला नया आधुनिक हथियार

जागरण संवाददाता, पानीपत : सीएम घोषणा के बाद दमकल विभाग को एक और फोम क्रेश टेंडर गाड़ी मिल गई है। टाटा कंपनी की बीएस-चार मॉडल की यह गाड़ी ज्वलनशील केमिकल और तेल से लगी आग बुझाने में काफी मददगार साबित होगी। इससे पहले पानीपत कार्यालय में इस तरह की एक ही गाड़ी है। आपातकालीन स्थिति में स्थानीय दमकल विभाग को पड़ोसी कार्यालयों पर निर्भर रहना पड़ता था। बुधवार को आरटीओ विभाग से इस गाड़ी के दस्तावेज तैयार कराए जाएंगे। वहीं, अन्य 6 नई गाड़ियां भी मार्च माह के शुरुआती हफ्ते तक विभागीय बेड़े में शामिल होने का अनुमान है। गाड़ी की खासियत

गाड़ी में खास बात है कि यह आग पर झाग की बौछार करती है। इसमें 2 हजार लीटर का फोम और 5 हजार लीटर क्षमता का वाटर टैंक है। तेल में आग लगने पर पानी में एक्वा फिल्म फार्मिंग फोम (एएफएफएफ) मिलाकर डाला जाता है। यह पानी से मिलकर फोम अर्थात झाग बनाता देता है। जिसकी घटनास्थल पर दमकलकर्मी बौछार करते हैं। आग लगे स्थान पर गिरा यह फोम आग को कवर कर इसका हवा से संपर्क खत्म कर देता है। आग लगे हिस्से को ऑक्सीजन सप्लाई नहीं मिलने से आग बुझ जाती है। मार्च में मिलेंगी ये 6 नई गाड़ियां, पुरानी कंडम

अगले माह विभाग को वाटर बाउचर यानि 8 हजार लीटर क्षमता की 2 बड़ी गाड़ियां, 4 हजार लीटर क्षमता के 3 वाटर टेंडर मिलेंगे। इसके अलावा किसी भी आपदा से निपटने के लिए एक रेस्क्यू टेंडर गाड़ी भी विभाग शामिल है। ये सात नई गाड़ियां विभागीय बेड़े में शामिल होने से दमकल कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में तेजी आएगी। बता दें कि पानीपत दमकल विभाग के पास फिलहाल कुल 16 गाड़ियां है। जिनमें से 6 गाड़ियां कंडम हालत में है। जल्द आग पर मिलेगी काबू

अब आग बुझाने के लिए रिफाइनरी या एनएफएल की गाड़ियों की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी। कई बार सड़क हादसों में वाहनों के फ्यूल टैंक में आग लग जाती है। ऐसी आग बुझाने में पर यह गाड़ी कामयाब होती है। अब हमारे पास इस तरह की दो गाड़ियां है। इन गाड़ियों की मदद से जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

रामदत्त भारद्वाज, फायर अधिकारी

chat bot
आपका साथी