कैथल में शादी में गया था परिवार, घर से आभूषण और नगदी ले गए चोर

कैथल में शादी में परिवार गया था। चोरों ने घर से आभूषण और नगदी चोरी कर ली। घर से कांसी और पीतल के बर्तन भी चोरी कर ले गए। मामला खुराना रोड का है। 15 फरवरी को घर के लोग गांव रसीना में गए थे।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 11:16 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 11:16 AM (IST)
कैथल में शादी में गया था परिवार, घर से आभूषण और नगदी ले गए चोर
कैथल के खुराना रोड स्थित घर में चोरी।

कैथल, जेएनएन। अगर घर कई दिनों से बंद हो तो चाेर आसानी से उस घर को अपना निशाना बना लेते हैं। शहर के एक परिवार को शादी में जाना उस समय महंगा पड़ गया, जब चोर उसके मकान से नगदी और आभूषण चोरी करके ले गए। इनके अलावा भी घर में रखा जरूरी सामान चोरी हो गया। इस मामले में खुराना रोड निवासी तरसेम कुमार ने सिटी थाने में शिकायत दी है।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तरसेम ने बताया कि वह माता गेट पर किराए गए मकान में रह रहा है। वह वीडियो मिक्सिंग का काम करता है। 15 फरवरी को वह अपने बच्चों के साथ गांव रसीना में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। 18 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे अपने घर लौटा। घर जाकर मेन गेट का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो दोनों कमरों का ताला टूटा हुआ था। कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था और दराज भी टूटी हुई थी। पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ कर उसका सामान बरामद किया जाए।  

यह सामान हुआ घर से चोरी

पुलिस को दी शिकायत में तरसेम ने बताया कि चोर घर से 15 हजार रुपये की नकदी, 12 ग्राम सोने की बाली, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, घर में लगी एलइडी चोरी कर ले गए। इसके अलावा पीतल की चार थाली, एक प्रांत, चार गिलास, दो कांसी की थाली चोरी हुई मिली। इतना ही नहीं चोर उसके काम की दो टीबी की हार्ड डिस्क भी चोरी कर ले गए हैं। उसमें उसके काम से संबंधित फाइलें थी, जो अब चोरी हो गई है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी