बारिश में भी टोल प्लाजा पर कम नहीं हुई भीड़, बिना फास्टैग लिए लौटे वाहन मालिक

दिनभर हुई बारिश और बढ़ी ठिठुरन के बावजूद भी बृहस्पतिवार को टोल प्लाजा स्थित एनएचएआइ कार्यालय में फास्टैग खरीदने आए वाहन मालिकों का तांता लगा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 09:07 AM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 09:07 AM (IST)
बारिश में भी टोल प्लाजा पर कम नहीं हुई भीड़, बिना फास्टैग लिए लौटे वाहन मालिक
बारिश में भी टोल प्लाजा पर कम नहीं हुई भीड़, बिना फास्टैग लिए लौटे वाहन मालिक

जागरण संवाददाता, पानीपत : दिनभर हुई बारिश और बढ़ी ठिठुरन के बावजूद भी बृहस्पतिवार को टोल प्लाजा स्थित एनएचएआइ कार्यालय में फास्टैग खरीदने आए वाहन मालिकों का तांता लगा रहा। हल्की बूंदाबांदी तक लोग कतार में डटे रहे। बारिश तेज होने पर लोगों ने टोल प्लाजा कार्यालय और टोल पार्किंग में खड़ी कारों में बैठकर खुद को बारिश से बचाया।

आइडीएफसी कर्मचारी के सीट पर मौजूद नहीं रहने से आइसीआइसीआइ बैंक काउंटर पर फास्टैग बनवाने आए लोगों का जमावड़ा लग गया। सुबह 11 बजे तक ही कतार टोल प्लाजा कार्यालय से बाहर तक पहुंच गई। तेज बारिश के कारण अधिकतर लोग बिना फास्टैग बनवाए ही वापस लौट गए। सर्वर की स्पीड कम होने और फास्टैग बनाने में केवल एक कर्मचारी की ड्यूटी होने के कारण अधिकतर लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। वहीं टोल प्लाजा के दूसरी तरफ बारिश के दौरान भी एसबीएल और एयरटेल कंपनी के कर्मचारी पेड़ के नीचे लोगों के फास्टैग बनाते नजर आए। इसके इधर बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित सीएससी केंद्र संचालक साहिल जैन ने बताया कि उनके सीएससी केंद्र पर फास्टैग की सुविधा उपलब्ध है। दो दिन से काट रहा चक्कर, नहीं बना फास्टैग

फोटो नं - 53ए

समालखा से फास्टैग बनवाने आए रजत ने बताया कि वह बुधवार को भी पानीपत टोल प्लाजा पर फास्टैग बनवाने आया था। लगभग दो घंटे तक कतार में खड़ा रहा, लेकिन नंबर नहीं आया। मजबूरन वापस लौट गया। बृहस्पतिवार को बरसात के कारण भीड़ कम होने का अंदाजा लगाकर घर से चला था, लेकिन यहां लोगों का जमावड़ा लगा मिला। कर्मचारी बढ़ाने की उठाई मांग

टोल प्लाजा कार्यालय में कतार में लगे फास्टैग बनवाने आए वाहन मालिकों ने आइसीआइसीआइ बैंक और आइडीएफसी कंपनी के कर्मचारियों को बढ़ाने की मांग उठाई। शहर के लाखों वाहनों के फास्टैग दो कर्मचारियों के भरोसे छोड़ना गलत बताया। कम से कम छह बूथ बनाने की मांग की। इन कागजातों की पड़ती है जरूरत

पर्सनल व्हीक्ल फास्टैग बनवाने के लिए आरसी, आधार कार्ड की दो फोटो कॉपी और एक फोटो की जरूरत है। पार्टनरशिप फर्म के नाम से रजिस्टर्ड वाहन के फास्टैग के लिए इनके अलावा पार्टनरशिप डीड, फर्म के पैन कार्ड, लेटर पैड होना अनिवार्य है। वहीं प्रोपराइटरशिप फर्म के लिए जीएसटी सर्टिफिकेट, प्रोपराइटर का आधार कार्ड, लेटर पैड और फोटो अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी