दसवीं और 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

जागरण संवाददाता, पानीपत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की 10वीं और 12वीं कक्षा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 03:01 AM (IST)
दसवीं और 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू
दसवीं और 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

जागरण संवाददाता, पानीपत

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की 10वीं और 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। जिले में दो केंद्रों पर टीमें आंसर शीट की जांच कर रही हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 8 अप्रैल तक संपन्न होंगी। इसके साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी शुरू हो गई है। दो केंद्रों राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 और आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाएं जाची जा जा रही हैं। एक विषय के लिए मुख्य परीक्षक के साथ 8 परीक्षकों की टीम कार्य करती है। उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या पर यह टीम सदस्य कम या ज्यादा भी हो सकते हैं। एक परीक्षक को प्रतिदिन 30 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना होता है। हर रोज जांच के बाद उत्तरपुस्तिकाएं बोर्ड कार्यालय भेजी जाती हैं। करीब 10 कार्य दिवसों में मार्किंग पूरी होती है।

chat bot
आपका साथी