हिदी में काम करना है आसान : एसके त्रिपाठी

संवाद सूत्र रिफाइनरी रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) में हिदी में कार्य करने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को हिन्दी समन्वयकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पीआरपीसी में विभिन्न विभागों में किए जा रहे हिन्दी कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ हिन्दी में और अधिक कार्य कैसे किया जाए इस विषय पर चर्चा करना था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 06:15 AM (IST)
हिदी में काम करना है आसान : एसके त्रिपाठी
हिदी में काम करना है आसान : एसके त्रिपाठी

संवाद सूत्र, रिफाइनरी : रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) में हिदी में कार्य करने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को हिन्दी समन्वयकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पीआरपीसी में विभिन्न विभागों में किए जा रहे हिन्दी कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ हिन्दी में और अधिक कार्य कैसे किया जाए इस विषय पर चर्चा करना था। बैठक में पीआरपीसी से महाप्रबंधक (प्र. एवं कार्मिक सीसी,सीएसआर) एसके त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों से कुल 22 हिन्दी समन्वयकों ने भाग लिया।

रिफाइनरी में सुबह 10 बजे से बैठक शुरू हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा विभागों में प्रयुक्त मानक फॉर्म का द्विभाषीकरण,  हिन्दी प्रतियोगिताओं में हिदी में उत्तर देने वालों को प्रोत्साहित करना और गूगल वॉइस टाइपिग का प्रशिक्षण देना था। माइक्रोफोन से गूगल वॉयस टाइपिग की ट्रेनिग दी गई। महाप्रबंधक एसके त्रिपाठी ने कहा कि हिन्दी में कार्य करना आसान है। हम सभी को मिलकर हिन्दी में कार्य करने की आदत डालनी है। उन्होंने हिन्दी विभाग को सुझाव दिया कि राजभाषा के अद्यतन (अपडेटेड) सूचना कि जानकारी समय-समय पर समन्वयकों को दें। वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भी हिन्दी कार्यशाला का आयोजन करें। बैठक के दौरान सभी समन्वयकों ने गूगल वॉयस टाइपिग का प्रशिक्षण लिया।

chat bot
आपका साथी