खुद पर विश्वास है सफलता की चाबी : डॉ. प्रेरणा

पानीपत के आइबी स्कूल में शिक्षकों के व्यक्तित्व विकास व गुणवत्ता सुधार के लिए कार्यशाला हुई। इसमें गीता कॉलेज की डीन डॉ. प्रेरणा डाबर ने बच्चों को संबोधित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 09:04 AM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 09:04 AM (IST)
खुद पर विश्वास है सफलता की चाबी : डॉ. प्रेरणा
खुद पर विश्वास है सफलता की चाबी : डॉ. प्रेरणा

जासं, पानीपत : आइबी स्कूल में रविवार को शिक्षकों के व्यक्तित्व विकास व गुणवत्ता सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। गीता कॉलेज की डीन डॉ. प्रेरणा डाबर ने कहा कि बोलने और पहनावे का तरीका तर्कशील होना आवश्यक है। यह जीवन में व्यक्तिगत विकास लाने में मददगार साबित होता है। खुद पर विश्वास रखना सफलता की चाबी है। दूसरों की बात को ध्यान से सुनें और अपने दिमाग के बल पर प्रतिक्रिया दें। व्यक्तिगत विकास के लिए शारीरिक भाषा में सुधार लाना जरूरी है। सकारात्मक विचारों से आत्मविश्वास बढ़ता है और व्यक्तित्व को बढ़ाता है। नए और अलग-अलग प्रकार के लोगों से मिलना जीवन को नये स्तर पर ले जाता है। अहंकार करने वाले व्यक्तियों को कोई पसंद नहीं करता। विपरीत परिस्थितियों में हार मानने वालों का व्यक्तित्व अंदर से कम•ाोर होता है। प्रधानाचार्य सोनिया चावला व प्रशासनिक अधिकारी गोबिद कालरा ने शॉल ओढ़ाकर, बुके व स्मृति चिन्ह प्रदान कर डॉ. प्रेरणा को सम्मानित किया। इस अवसर पर मीना तनेजा, शालू, जाह्नवी, सुदेश खुराना और मयूरी उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी