रात में कार के सामने आया कुत्ता, बचाने में पेड़ से टकराई कार, दो की मौत Panipat News

कैथल में पेड़ से कार टकराने की वजह से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा रामगढ़ गांव के पास हुआ।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 10:12 AM (IST)
रात में कार के सामने आया कुत्ता, बचाने में पेड़ से टकराई कार, दो की मौत Panipat News
रात में कार के सामने आया कुत्ता, बचाने में पेड़ से टकराई कार, दो की मौत Panipat News

पानीपत/कैथल, जेएनएन। कुत्ते की वजह से कैथल में एक दर्दनाक हादसा हुआ। रात में कार के सामने कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। कार पेड़ से जा टकराई। कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

कलायत-रामगढ़ मार्ग पर आई-20 कार के आगे कुत्ता आने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हांसी के गांव घिराय निवासी सुरेंद्र कुमार (35), इसी गांव का शमशेर ङ्क्षसह (55) के रूप में हुई। दुर्घटना मंगलवार देर रात हुई। कलायत थाना पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया। 

मृतक सुरेंद्र के चाचा शमशेर सिंह ने बताया कि उसका भतीजा गांव के ही दूसरे व्यक्ति शमशेर ङ्क्षसह के साथ बुआ की लड़की के पास कलायत के गांव चौशाला में आ रहा था। शाम के समय वे दोनों कार में सवार होकर निकले थे। देर रात कलायत थाना से उन्हें हादसे की सूचना मिली तो वे कैथल पहुंचे। सड़क पर कुत्ता के आने से यह हादसा हुआ है और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सुरेंद्र अपने पीछे दो लड़की और एक लड़का, मृतक शमशेर ङ्क्षसह तीन लड़की और एक लड़का छोड़ गया। एक लड़की की शादी हो चुकी है। वहीं कलायत पुलिस थाना से मामले के जांच अधिकारी जयपाल ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की। 

chat bot
आपका साथी