धरती के भगवान चौबीस घंटे की हड़ताल पर, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी सुचारू

पश्चिमी बंगाल चिकित्सकों के साथ हो रही हिसा के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) पानीपत ने रविवार प्रात छह से सोमवार की सुबह छह बजे तक हड़ताल पर रहेगी। उधर आइएमए की हड़ताल को देखते हुए डीजी हेल्थ हरियाणा ने संत कबीरदास प्रकट दिवस के अवकाश पर सरकारी चिकित्सकों को ड्यूटी करने के आदेश दिए हैं। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने आदेश को चुनौती देते हुए ओपीडी बंद रखने का एलान कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 09:39 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 06:33 AM (IST)
धरती के भगवान चौबीस घंटे की हड़ताल पर, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी सुचारू
धरती के भगवान चौबीस घंटे की हड़ताल पर, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी सुचारू

जागरण संवाददाता, पानीपत : पश्चिमी बंगाल चिकित्सकों के साथ हो रही हिसा के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) पानीपत ने रविवार प्रात: छह से सोमवार की सुबह छह बजे तक हड़ताल पर रहेगी। उधर, आइएमए की हड़ताल को देखते हुए डीजी हेल्थ हरियाणा ने संत कबीरदास प्रकट दिवस के अवकाश पर सरकारी चिकित्सकों को ड्यूटी करने के आदेश दिए हैं। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने आदेश को चुनौती देते हुए ओपीडी बंद रखने का एलान कर दिया है।

आइएमए, पानीपत की प्रधान डॉ. अंजलि बंसल, महासचिव डॉ. मोहित आनंद ने संयुक्त रूप से बताया कि पश्चिमी बंगाल में डॉक्टरों के साथ हो रही हिसा के विरोध में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। आइएमए सदस्य सुबह नौ बजे स्काईलार्क में बैठक करेंगे। हेल्थ केयर सेक्टर में हिसा पर चिकित्सक अपना अनुभव और इसे रोकने पर विचार साझा करेंगे। सभी सफेद कपड़ों पहनकर, काला बैज लगाकर जीटी रोड पर उतरेंगे। सिविल अस्पताल, बस अड्डा, चौड़ा बाजार से होते हुए लाल बत्ती चौराहे से यू-टर्न लेकर स्काईलार्क फ्लाई ओवर के नीचे नुक्कड़ नाटक करेंगे।

डॉ. अंजलि ने दावा किया कि नीमा के पदाधिकारियों, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, इसराना स्थित एनसी मेडिकल कॉलेज सहित भाजपा नेता सुरेंद्र रेवड़ी ने समर्थन का भरोसा दिया है।

हम भी स्ट्राइक पर : डॉ. डबास

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन, पानीपत के प्रधान डॉ. नारायण डबास ने स्टेट कमेटी के निर्णय का हवाला देकर बताया कि सिविल अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी के चिकित्सकों ने भी एक दिन की हड़ताल का निर्णय लिया है।

इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी सुचारू :

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड, पोस्टपार्टम, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर और एसएनसीयू में सेवाएं सुचारू रखने का निर्णय लिया है। इमरजेंसी में ओपीडी में भी डॉक्टर भेजे जा सकते हैं।

वर्जन :

अवकाश कैंसिल और ड्यूटी करने के संबंध में डीजी हेल्थ के निर्देश मिले हैं। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने हड़ताल का निर्णय लिया है, इसकी जानकारी नहीं है। सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में कैसे हालात बनेंगे, इस विषय में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

डॉ. जितेंद्र कादियान, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी