जिला योजनाकार ने अवैध निर्माण करने पर मामला दर्ज करवाया

जिला योजनाकार ने किला पुलिस को अवैध निर्माण करने वालों की खिलाफ शिकायत दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 08:41 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 08:41 AM (IST)
जिला योजनाकार ने अवैध निर्माण करने पर मामला दर्ज करवाया
जिला योजनाकार ने अवैध निर्माण करने पर मामला दर्ज करवाया

जागरण संवाददाता, पानीपत :

जिला योजनाकार ने किला पुलिस को अवैध निर्माण करने वालों की खिलाफ शिकायत दी। अपने शिकायत में डीटीपी ने बताया कि बरसत रोड से भैंसवाल गांव लिक रोड पर गोदाम का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। भूमि का खसरा नंबर भी बदला गया। आरोपित व्यक्तियों ने पंजाब अनुसूचित सड़कों का उल्लंघन किया है। शिकायत मिलने पर जेई ने मौका मुआयना किया। जांच में शिकायत सही पाई। सड़क पर अनिल, मनोहर लाल, आशीष वासी तहसील कैंप ने गोदाम का निर्माण किया। गोदाम निर्माण के लिए सीएलयू भी नहीं लिया गया है। इस क्षेत्र में कमर्शियल निर्माण के लिए चेंज ऑफ लैंड सर्टिफिकेट लिया जाना अनिवार्य है। जिसके लिए विभाग को निर्धारित राजस्व देने होता है। आरोपित व्यक्तियों ने कोई राजस्व अदा नहीं किया है। मामले में तीन साल की कैद व 50 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है। ऐसे में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। पुलिस टाउन प्लानर की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

chat bot
आपका साथी