मदर टेरेसा होम में तीन साल में चार बच्‍चों की मौत, हर बार बीमारी बनी वजह Panipat News

मदर टेरेसा होम में एक बच्‍चे की मौत हो गई। आजिश नाम के इस बच्चे को दिल्ली स्थित होम से 17 जनवरी 2018 का लाया गया था। मदर टेरेसा होम में तीन साल में चार बच्‍चों की मौत हो चुकी ळै।

By Edited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 10:26 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 01:46 PM (IST)
मदर टेरेसा होम में तीन साल में चार बच्‍चों की मौत, हर बार बीमारी बनी वजह Panipat News
मदर टेरेसा होम में तीन साल में चार बच्‍चों की मौत, हर बार बीमारी बनी वजह Panipat News

पानीपत, जेएनएन। सेक्टर 12 स्थित मदर टेरेसा होम में मंदबुद्धि दस वर्षीय बच्चे की अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में सिविल अस्पताल की इमरजेंसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मदर टेरेसा होम में तीन साल में चार बच्‍चों की मौत हो चुकी है। इसी साल अब तक दो बच्‍चों की मौत हो चुकी है। 

मदर टेरेसा होम के स्टाफ ने बताया कि आजिश नाम के इस बच्चे को दिल्ली स्थित होम से 17 जनवरी 2018 को यहां भेजा गया था। मंगलवार की सुबह अचानक उसे दौरा पड़ा। पानी पिलाकर होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। 

बाल कल्याण समिति पानीपत की सदस्य किरण मलिक ने बताया कि किसी भी चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन में किसी बच्चे की मौत होती है तो उसका मुकदमा दर्ज कराया जाता है। मृतक का पोस्टमार्टम भी कराया जाता है। इसमें भी वहीं प्रक्रिया दोहराई गई है। 

बुधवार को समिति की टीम होम में जाकर पड़ताल भी करेगी। हर साल होती है बच्चों की मौत बाल कल्याण समिति से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष दो बच्चों की मौत हो चुकी है। वर्ष 2018 और 2017 में भी दो-दो बच्चों की बीमार होने से मौत हुई थी।

chat bot
आपका साथी