पिता की दर्दनाक मौत, पहले लगा करंट फिर बैटरी का तेजाब गिरने से झुलसा

खेत में पानी लगाने गए किसान की करंट लगने और ऊपर तेजाब गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला की जांच कर शव का पोस्टमार्टम कराया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 10:47 AM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 12:14 PM (IST)
पिता की दर्दनाक मौत, पहले लगा करंट फिर बैटरी का तेजाब गिरने से झुलसा
पिता की दर्दनाक मौत, पहले लगा करंट फिर बैटरी का तेजाब गिरने से झुलसा
पानीपत/जींद, जेएनएन। जींद के मोहनगढ़ छापड़ा गांव में खेत में पानी देने गए किसान की करंट लगने और बैटरी के तेजाब से झुलसने से मौत हो गई। किसान खेत के ट्यूबवेल के कमरे में मृत मिला। पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोसटमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। 

मोहनगढ़ छापड़ा गांव निवासी मंदीप कुमार ने बताया कि पिता वजीर सिंह (47) रात को खेत में पानी देने के लिए गए थे। जब वह ट्यूबवेल चला रहे थे तभी उन्हें करंट लग गया। वहीं पर इन्‍वर्टर की रखी बैटरी नीचे गिर गई। बैटरी की तेजाब उनके शरीर पर गिर गया, जिससे वे झुलस गए। इससे उनकी की मौत हो गई। सुबह जब वह खेत में चाय देने के लिए गया तो पिता की मौत हो चुकी थी। उचाना थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी