Coronavirus Update Panipat News: पानीपत में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, अब केवल 23 कोरोना के एक्टिव केस

पानीपत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब खत्‍म हो रही है। अब केवल 23 केस ही बचे हैं। संक्रमण दर भी लगातार कम भी कम हो रही है। पानीपत में 133 दिन बाद कोरोना के सबसे कम रोगी मिले।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 09:59 AM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 09:59 AM (IST)
Coronavirus Update Panipat News: पानीपत में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, अब केवल 23 कोरोना के एक्टिव केस
पानीपत में कोरोना कम हो रहा है।

पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत में जिंदगी अब पटरी पर लौटने लगी है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब खत्‍म हो चुकी है। ऐसे में अब लोग जरूरत के लिए बाहर निकल रहे हैं। अभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

पानीपत में वीरवार को दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि सात लोगों ने कोरोना मात दी। जिले में 133 दिन बाद कोरोना के सबसे कम 23 रोगी बचे हैं। अब सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना का कोई रोगी दाखिल नहीं है। निजी अस्पतालों में दो कोरोना संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब कोरोना के रोगियों की संख्या 31062 है। इनमें से 30405 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। 510 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 330542 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से 9.9 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। 24 घंटे में 994 लोगों ने कोरोना की जांच कराई है। 330542 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए जा चुके हैं। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने लोगों का आह्लान किया है कि वे कोरोना संक्रमण से बचें। लापरवाही न बरतें।

7380 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जिले में अब तक 2 लाख 68 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। जिले में अब तक 32 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। 63 हजार लोगों का दोनों डोज का कोर्स पूरा हो चुका है। अब निजी अस्पताल भी वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं। वीरवार को 7380 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। 18-44 आयु वर्ग के 4491 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। 45 साल से अधिक आयु के 786 लोगों ने पहली व 1700 लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज लगवाई है।

chat bot
आपका साथी