अंबाला में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 372 लोग संक्रमित

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अंबाला में मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा है। मंगलवार को अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर कोरोना से नौ मरीज जिंदगी की जंग हार गए। वहीं 372 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 03:04 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 03:04 PM (IST)
अंबाला में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 372 लोग संक्रमित
अंबाला में कोरोना से नौ की मौत।

अंबाला, जेएनएन। अंबाला में कोरोना की दूसरी लहर में मंगलवार को अस्पताल में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 9 मरीज जंग हार गए। मई में 11 दिनों के भीतर 112 के साथ जिले में मृतकों की संख्या 353 तक पहुंच गई। पॉजिटिव आने वाले मरीजों में 372 के साथ अब तक जिले में 25544 हो गई, इसमें अभी भी 3480 मरीज सक्रिय हैं, जिसमें 19 मरीज अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं जबकि 195 ऑक्सीजन सपोर्ट पर होने के साथ होम आइसोलेट 2913 मरीज हैं।

कोरोना संक्रमण का शिकार होकर मरने वाले मरीजों में बराड़ा का 24 वर्षीय युवक, बब्याल का 66 वर्षीय बुजुर्ग, अंबाला शहर सेक्टर-7 से 68 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष, बलदेवनगर अंबाला की 45 वर्षीया महिला, बब्याल का 50 वर्षीय पुरुष, बोह का 65 वर्षीय बुजुर्ग, जटवाड़ की 60 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष, नारायणगढ़ का 58 वर्षीय पुरुष और नाहन हाउस अंबाला शहर 36 वर्षीया महिला शामिल हैं।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जिले में पॉजिटिव आए 372 मरीजों में अंबाला शहर से 107, अंबाला छावनी से 66, नारायणगढ़ से 7, बराड़ा से 15, मुलाना से 20, शहजादपुर से 52 और चौड़मस्तपुर से 105 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इन मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट होकर कोविड गाइड लाइन के मुताबिक चिकित्सकों के परामर्श पर इलाज कराने को कहा है। आयुष विभाग की टीम को संक्रमित मरीजों की सूची और मोबाइल नंबर दे दिए गए हैं, साथ ही टीम होम आइसोलेट मरीजों के घरों में कोरोना रोधी दवाओं का वितरण करा रही है।

होम आइसोलेट मरीजों के लिए पहुंची किट

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भेजी गई हाेम आइसोलेट मरीजों में वितरण करने के लिए आइसोलेट किट की खेप अंबाला सिविल सर्जन कार्यालय को मिल चुकी है। इस किट में स्टीमर, ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, मास्क, आयुष का काढ़ा, आयुष तेल और दवाएं रखी गई है।

chat bot
आपका साथी