कोरोना के कहर से कुरुक्षेत्र प्रशासन सख्‍त, दिल्ली और दूसरे जिलों से आ रहे कोरोना मरीज, मूवमेंट पर प्रतिबंध

कुरुक्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से प्रशासन ने सख्‍ती शुरू कर दी है। दिल्ली और दूसरे जिलों से भी कोरोना के मरीज आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने लोगों के मूवमेंट पर प्रतिबंध लगा दिया है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:29 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:29 AM (IST)
कोरोना के कहर से कुरुक्षेत्र प्रशासन सख्‍त, दिल्ली और दूसरे जिलों से आ रहे कोरोना मरीज, मूवमेंट पर प्रतिबंध
कोरोना संक्रमण के चलते कंटेंनमेंट जाने बनाए जा रहे।

कुरुक्षेत्र, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना और खतरनाक हो गया। दिल्ली और दूसरे जिलों से भी कोरोना के मरीज आ गए हैं। अस्पतालों में खाली बेड नहीं खाली हैं। प्रशासन ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सेक्टर-7 और 13 को माइक्रा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। दोनों सेक्टर जिले में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इन सबके बीच मंगलवार को 207 नए केस आए और दो की मौत हुई। दोनों कोरोना से पीड़ित थे और वेंटिलेटर पर चल रहे थे। इधर श्मशान घाट में मंगलवार को दस शवों का संस्कार किया गया।

एसडीएम अखिल पिलानी ने दोनों कंटेनमेंट जोन में नियमानुसार दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान लोगों का आवागमन भी बंद रहेगा। पुलिस और पीडब्ल्यूडी को नाकाबंदी और बेरिकेडिंग करने के आदेश जारी कर दिए गए है। इन दोनों सेक्टरों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई घर-घर करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इन आदेशों की सख्ती से पालना की जाएगी। किसी तरह के आदेशों की अवहेलना करने पर 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सैनिटाइज और कचरा प्रबंधन के आदेश

एसडीएम अखिल पिलानी ने जारी आदेशों में कहा है कि नगर परिषद थानेसर कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन और कचरा प्रबंधन के लिए भी व्यापक व्यवस्था करेगी। स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेगा। खांसी, जुखाम और बुखार के मरीजों पर नजर रखी जाएगी। जनसंपर्क विभाग जागरूक करेगा। डीएफएससी आवश्यक वस्तुओं, ड्रग कंट्रोल अधिकारी दवाइयों और वीटा मिल्क प्लांट दूध, दही व पनीर की सप्लाई करना सुनिश्चित करेगा। नगर परिषद के ईओ को सेक्टर-13 और ईओ एचएसवीपी को सेक्टर-7 का ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है। दोनों अधिकारी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे। कोई भी कोविड मरीज व सेक्टरवासी घर से बाहर नहीं निकल सकेगा।

कोरोना से संक्रमित 210 मरीज हुए ठीक

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने मंगलवार सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में बताया कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 207 नए केस सामने आए हैं और 210 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया है। कोरोना पाजिटिव भगवान नगर कालोनी निवासी 53 वर्षीय महिला और ज्योतिनगर निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। अब तक 15945 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 13573 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। जबकि 176 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। अब 2196 एक्टिव केस हैं।

गाइडलाइन की पालना जरूरी : डीसी

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि लोगों के जागरूक होने पर कोरोना को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए गाइडलाइन की पालना करनी जरूरी है। मास्क और दो गज की दूरी रखनी होगी।

chat bot
आपका साथी